- Back to Home »
- Crime / Sex , State News »
- महाराष्ट्र का कोविड कांड आया सामने ED ने की 15 जगहों पर छापेमारी..पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे सरकार पर शक की सूई
महाराष्ट्र का कोविड कांड आया सामने ED ने की 15 जगहों पर छापेमारी..पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे सरकार पर शक की सूई
Posted by : achhiduniya
21 June 2023
बीते कोविड-19 मुंबई
में कोरोना की लहर के दौरान हुए कोविड सेंटर घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय [ED] ने 15 जगहों पर छापेमारी
की है। जिन लोगों के घरों पर छापे पड़े हैं उनमें कुछ पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव
ठाकरे के करीबी भी हैं। वहीं बीएमसी के कुछ बड़े अधिकारियों के घरों पर भी छापे की
कार्रवाई जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने एक आईएएस अधिकारी के घर पर भी छापा मारा है। जिन लोगों के ठिकानों पर छापे मारे गए
उनमें सूरज चव्हाण भी शामिल हैं। सूरज चव्हाण शिवसेना (उद्धव
ठाकरे गुट) के सचिव हैं
उनके चेंबूर स्थित घर पर ED ने छापेमारी की है। सूरज ठाकरे परिवार के बहुत ही करीबी हैं। पिछले साल बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने लाइफलाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट
सर्विसेज के चार पार्टनर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने यह आरोप लगाया
था कि कोविड सेंटर बनाने के लिए एक ऐसी फर्म को ठेका दिया गया जिसके पास इस किसी
तरह की मेडिकल सर्विस देने का कोई अनुभव था ही नहीं। सोमैया का आरोप था कि जाली
दस्तावेंजों के आधार पर कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था।