- Back to Home »
- Politics »
- NCP–BJP के लोग टिकट न मिलने के डर से KCR की BRS ज्वाइन कर रहे..अजित पवार
Posted by : achhiduniya
19 June 2023
राष्ट्रवादी कांग्रेस
पार्टी के कदद्वार नेता अजित पवार ने कहा कि तेलंगाना के
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव केसीआर बीआरएस को तेलंगाना के बाहर विस्तार देने की
कोशिश इसलिए कर रहे हैं क्योंकि संभवतः वह राष्ट्रीय नेता बनना चाहते हैं। अजित पवार ने कहा कि
क्षेत्रीय पार्टियां अपने गृह प्रदेशों में खुद को मजबूत कर सकती हैं। तेलंगाना के
सीएम अब महाराष्ट्र में पकड़ बनाना चाहते हैं। यूपी के सीएम रहते हुए मायावती और
मुलायम सिंह यादव ने अपनी पार्टी का विस्तार करने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें इच्छा
के
अनुरूप नतीजा नहीं मिला। इसमें कोई शक नहीं है कि इनकी पार्टियों के कुछ विधायक
चुने गए। एनसीपी नेता ने आगे कहा,राव तेलंगाना के सीएम हैं फिर
महाराष्ट्र में उनकी पार्टी का काम कौन देखेगा? एनसीपी और कुछ अन्य पार्टियों
के नेता बीआरएस ज्वाइन कर रहे हैं लेकिन वह चिंता के कारण हो रहा है,उन्हें
चिंता है कि एमवीए गठबंधन और बीजेपी-शिवसेना गठबंधन पर उन्हें टिकट नहीं मिलेगा। पवार
ने महाराष्ट्र में बीआरएस द्वारा लगाई गई होर्डिंग और टीवी एड पर खर्च हुए पैसे पर
सवाल उठाए हैं।