- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- लुंगी और नाइटी पहनकर बाहर न निकलें वर्ना…RWA का फरमान
Posted by : achhiduniya
14 June 2023
ग्रेटर नोएडा में पी चार में हिम सागर अपार्टमेंट सोसाइटी स्थित है, जिसमें करीब 300 परिवार रहते हैं। हिम सागर सोसाइटी की रेजिडेंट्स
वेलफेयर एसोसिएशन[RWA] का ये फरमान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रेटर
नोएडा वेस्ट के हिम सागर अपार्टमेंट की [RWA] ने नया नियम
बनाया है। इस नए नियम के मुताबिक, सोसाइटी में लुंगी और नाइटी पहनकर घूमना मना है। सोसायटी के RWA ने निवासियों से आग्रह किया है कि वे आम
क्षेत्रों और पार्कों में अपने पहनावे का ध्यान रखें।
RWA द्वारा 10 जून
को जारी नोटिस
में कहा गया है कि निवासी लुंगी और नाइटी पहनकर अपने फ्लैट से बाहर न निकलें। सोसायटी ने ये नोटिस ड्रेस कोड
शीर्षक के साथ जारी
किया,
जिसके बाद लोग इसे
लेकर सोशल मीडिया पर काफी कमेंट कर रहे हैं। नोटिस में कहा गया है,हमारा सभी हिम सागर
वासियों से अनुरोध है कि आप सभी कोपरेटिव सोसायटी के माननीय सदस्य हैं। आप सभी से अपेक्षा की जाती है कि जब कभी आप
सोसायटी में विचरण किसी भी समय करें, तो अपने आचरण और पहनावे का विशेष ध्यान रखें
ताकि आपके व्यवहार से किसी को आपत्ति करने का मौका न मिले। आपके बालक बालिका
भी आपसे सीखते है अतः सभी से अनुरोध है की लुंगी और नाइटी जो घर का पहनावा है इन्हे पहनकर विचरण न करें। आपका सहयोग करने के लिए धन्यवाद।