- Back to Home »
- State News »
- SGPC खोलेगी PJ-CM मान के खिलाफ मोर्चा,कहा सरकार को नहीं संशोधन बिल लाने का कोई अधिकार..
Posted by : achhiduniya
26 June 2023
पंजाब भगवंत
मान सरकार द्वारा लाए गए संशोधन बिल में कहा गया
है कि सिख गुरुद्वारा (संशोधन) अधिनियम, 2023
पवित्र गुरबानी
के मुफ्त प्रसारण पर आधुनिक मसंदों के अनुचित नियंत्रण को खत्म करने का मार्ग
प्रशस्त करेगा। सिख गुरुद्वारा अधिनियम में धारा 125
ए जोड़ने को
मंजूरी दे दी है, जिससे एसजीपीसी पर पवित्र गुरबाणी का
मुफ्त सीधा प्रसारण सुनिश्चित करने का दायित्व डाला गया है। उधर एसजीपीसी की आम
सभा को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सिख
संस्था अकाली नेतृत्व की पिट्ठू बन गई है। सीएम ने कहा कि विधानसभा ने पहले ही सिख
गुरुद्वारा (संशोधन) विधेयक, 2023 पारित कर
दिया है, जिसे
राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को
उनकी सहमति के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस विधेयक में सभी ऑडियो/वीडियो
प्लेटफार्मों के लिए स्वर्ण मंदिर से गुरबाणी के मुफ्त प्रसारण की परिकल्पना की गई
है। मान ने कहा कि राज्य सरकार के इस फैसले का समाज के हर वर्ग द्वारा स्वागत किया
जा रहा है। सिख
गुरुद्वारा अधिनियम, 1925 में संशोधन बिल को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति
[SGPC] और भगवंत मान सरकार आमने-सामने आ गए हैं। SGPC ने अपनी आम सभा में आज सोमवार को सरकार के संशोधन बिल के
खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)