- Back to Home »
- State News »
- अविवाहित व विधुर व्यक्तियों को 2750 रुपये प्रति माह पेंशन देगी मनोहर लाल खट्टर सरकार..
Posted by : achhiduniya
07 July 2023
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने
बृहस्पतिवार को कहा कि 45 से 60 आयु वर्ग
के अविवाहित पुरुष और महिलाएं जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये
से कम है, उन्हें 2750 रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी। उन्होंने
कहा कि इसी तरह 40 से 60 के आयु वर्ग के विधुर, जिनकी
वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम है,उन्हें
भी 2750 रुपये प्रति माह मिलेंगे। खट्टर ने कहा कि कुल 65 हजार अविवाहित पुरुष और महिलाएं व 5687 विधुर इस विशिष्ट आयु वर्ग और आय सीमा में आते हैं। इसी तरह
की एक योजना विधुर ऐसे पुरुष, जिनकी पत्नी का देहांत हो गया है के
लिए भी शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि यह मासिक आय उन्हें उनकी जरूरतों को पूरा
करने में मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, वे लोग, जिनकी आय बहुत कम है,उन्हें
सम्मानजनक जीवन जीने में कुछ मदद मिलेगी और हमने यही किया है। उन्होंने कहा कि 60 साल की उम्र पूरी करने के बाद इन लाभार्थियों को वृद्धावस्था
पेंशन प्राप्त होगी। सरकार के इस कदम से राज्य के सरकारी खजाने पर प्रतिवर्ष 240 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
खट्टर ने कहा कि शहरी स्थानीय निकायों
और नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग द्वारा राज्यभर में अनियमित कालोनियों को नियमित
करने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा,इन
अनियमित कालोनियों को नियमित करने के लिए कानून और नीतियों में संशोधन किए जाने की
जरूरत है। इस तरह की दो हजार कालोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया प्रगति पर है।