- Back to Home »
- Crime / Sex , International News »
- निर्वस्त्र होकर बीच सड़क बुर्के वाली महिला से पाकिस्तान में दिनदहाड़े रेप की कोशिश..वीडियो हो रहा वायरल..
निर्वस्त्र होकर बीच सड़क बुर्के वाली महिला से पाकिस्तान में दिनदहाड़े रेप की कोशिश..वीडियो हो रहा वायरल..
Posted by : achhiduniya
06 July 2023
पाकिस्तान कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर में एक युवती से दिनदहाड़े रेप की कोशिश की गई
है। इस घटना के बाद पाकिस्तान में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े होने
लगे हैं। दरअसल एक
व्यक्ति ने गली में बाइक रोककर अपने कपड़े उतार दिए और महिला का इंतजार करने लगा। जैसे
ही महिला उसके बगल से गुजरी, शख्स नग्न हालत में उसके पीछे दौड़ पड़ा और जबरन
पकड़कर रेप की कोशिश करने लगा। महिला पहले ही शख्स के इरादों को भांप गई थी। इसलिए
उसने शख्स को एक झटके में खुद से
दूर कर दिया और वहां से भाग निकली। युवती का साहस
देखकर युवक के भी पसीने छूट गए और वो भी तुरंत अपने कपड़े पहनकर घटनास्थल से भाग
गया।
हैरानी वाली बात यह है कि इस घटना को दिनदहाड़े सरेआम
अंजाम दिया गया है. शख्स को इस बात का खौफ भी नहीं रहा कि अगर किसी राहगीर की नजर
उस पर पड़ी, तो उसका क्या हश्र होता। इस घटना से जुड़े वीडियो सोशल
मीडियो पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें शख्स इस शर्मनाक करतूत को अंजाम देने की
तैयारी करता नजर
आ रहा है। शख्स के नजदीक आते ही महिला ने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसके
बाद आसपास के सुरक्षा गार्ड अलर्ट हो गए। यही वजह रही कि शख्स अपने खतरनाक मंसूबों
को अंजाम न दे सका। वीडियो वायरल होने के बाद कराची की पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई
है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने कहा कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए
जरूरी कार्रवाई की जा रही है। हालांकि यह बात भी सामने आई है कि महिला ने अभी तक
आरोपी के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं
करवाई है।