- Back to Home »
- Politics , State News »
- जूते मारो आंदोलन का आगाज करेगी भाजपा.. महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का ऐलान..
Posted by : achhiduniya
11 July 2023
महाराष्ट्र
के पूर्व मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे ने
सोमवार को अपने नागपुर दौरे में अपने कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन किया था, इस सम्मेलन में उन्होंने देवेंद्र फडणवीस को नागपुर
का कलंक कहा था। जिसके बाद
से ही बीजेपी के कार्यकर्ता आक्रामक हो गए। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नागपुर में लगे
उद्धव ठाकरे के पोस्टर फाड़ दिए और आज नागपुर में उद्धव ठाकरे की शव यात्रा
निकालकर पुतला जलाया। महारक्षत्रे के उपमुख्य मंत्री देवेंद्र फडणवीस को कलंक कहे जाने को लेकर
महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा।
चंद्रशेखर ने कहा, तुम नागपुर में आकर
उन्हें कलंकित कह रहे हो, नागपुर की जनता जूते
से मारेगी।
महाराष्ट्र में जहां-जहां देवेंद्र फडणवीस पर उद्धव ठाकरे बोलेंगे, वहां पर जूते मारो आंदोलन करेंगे। कल नागपुर में
बोलकर तुम चले गए, कार्यकर्ताओं को समय
नहीं मिला,लेकिन अब इसके बाद महाराष्ट्र में अगर जूते खाना होगा तो तुम महाराष्ट्र
में कहीं भी बोल कर दिखाओ। बावनकुले ने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को लेकर विवादित
बयान दिया है। उन्होंने कहा, उद्धव ठाकरे जहां भी
देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ बोलेंगे, हम जूते मारो आंदोलन करेंगे। पूर्व सीएम उद्धव ने कहा था, विदर्भ के दौरे पर कई जगह लोग मेरे स्वागत के लिए खड़े
थे और महाराष्ट्र में जो तोड़ फोड़ की राजनीति चल रही है उससे दुखी थे। कलंक वाले
शब्द से इतनी क्या पीड़ा है। आपने ही लोगों पर भ्रष्टाचार के कलंक जैसे आरोप लगाए
थे लेकिन अब उनके साथ मिलकर बैठे हैं। पहले आप उनके घर पर रेड करके भ्रष्टाचार का
कलंक लगाते हैं, फिर एक साथ बैठ जाते हैं।
उद्धव ने कहा, सत्ता का दुरुपयोग करके आप नेताओं के परिवार को
कलंकित करते हैं। वो जब किसी भी स्तर तक जाकर बात करते हैं तब चलता है। मैं
हॉस्पिटल में था, तब कैसी-कैसी बात की
गई मेरे बारे में। मैं फिर कहता हूं ये महाराष्ट्र की संस्कृति पर कलंक हैं। देश
की राजनीति IPL के जैसे हो गई है। कौन किसके साथ खेल
रहा है, यही पता नहीं है।