- Back to Home »
- Crime / Sex »
- सीमा हैदर पर पाक सेना-आतंकियों की गुप्त एजेंट का अंदेशा एटीएस को
Posted by : achhiduniya
18 July 2023
सीमा हैदर और सचिन मीणा 2019 में पबजी खेलने के दौरान एक-दूसरे के संपर्क में आए और फिर इनकी प्रेम
कहानी शुरू हुई। इसके बाद फिर 13 मई 2023 को सीमा हैदर नेपाल के रास्ते बस में सवार होकर भारत में आ गई। उत्तर
प्रदेश पुलिस के अनुसार, सीमा और सचिन ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहते हैं,जहां सचिन किराने की दुकान चलाता है। वहीं
पुलिस ने सीमा को बिना वीजा के नेपाल के जरिए अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके
से भारत में घुसने को लेकर चार जुलाई को गिरफ्तार किया था। इसके साथ
ही
सचिन को अवैध शरणार्थी को पनाह देने के आरोप में जेल भेज था। हालांकि इन दोनों
को बाद में छोड़ दिया था और अब फिर से यूपी एटीएस ने सीमा को पूछताछ के लिए हिरासत
में लिया है। सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने
का भी आरोप लग रहा है। वहीं अब यूपी एटीएस की टीम ने पाकिस्तानी निवासी सीमा हैदर
को हिरासत में ले लिया और गुप्त स्थान पर सीमा हैदर से एटीएस ने पूछताछ शुरू कर दी
है। सीमा हैदर शुरू से ही एटीएस के राडार पर थी, वह नेपाल के रास्ते अपने प्रेमी सचिन से मिलने भारत आई।
अब एटीएस की टीम
व्हाट्सएप चैट और तमाम सबूतों के आधार पर आगे की पूछताछ करेगी। इसके साथ ही सीमा के आईडी कार्ड हाई कमीशन
भेजे गए हैं और पता चला है कि सीमा के चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार और सीमा
का भाई पाकिस्तानी सैनिक है। सीमा से अभी भारत की सुरक्षा एजेंसी पूछताछ करेंगी।
प्रेम कहानी से लेकर भारत में आने तक के सभी पहलुओं पर पूछताछ हो रही है। यूपी
पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने कहा कि सीमा एक पाकिस्तानी नागरिक है और उसके आने में
बहुत सारे पेंच हैं। ऐसे में उससे पूछताछ लाजिमी है,इसलिए देश की सुरक्षा में लगी ऐसी सभी एजेंसी उससे पूछताछ करेंगी।