- Back to Home »
- Politics , State News »
- रोटी नहीं तवा ही पलट गया,महाराष्ट्र में बड़ा खेला बीजेपी के खेमे में शामिल हुए राकांपा नेता अजित पवार..
रोटी नहीं तवा ही पलट गया,महाराष्ट्र में बड़ा खेला बीजेपी के खेमे में शामिल हुए राकांपा नेता अजित पवार..
Posted by : achhiduniya
02 July 2023
बीते
दिनों राकांपा सुप्रीमो शरद पवार के अध्यक्ष पद छोड़ने से राकांपा में मची उथलपुथल
के बाद शरद पवार ने कहा था रोटी पलटने का समय या गया इससे अंदाजा लगया जा रहा था
की अब राकांपा को नया अध्यक्ष सुप्रिया सुले या अजित पवार के रूप में मिलेगा लेकिन
पार्टी कार्यकर्ताओं के दबाव व सहमती से शरद पवार वापस अध्यक्ष पद पर आसीन हो गए
यही से पार्टी में यू टर्न लेना शुरू किया। वापस अध्यक्ष बनते ही शरद पवार ने
सुप्रिया सुले व प्रफुल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने से अजित पवार नाराज हो गए। 1 जुलाई
को ही महाराष्ट्र में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार के निवास पर पार्टी नेताओं की
महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। इस बैठक में पार्टी के दोनों
कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया
सुले और प्रफुल्ल पटेल भी शामिल हुए थे। साथ ही दिलीप वालसे पाटिल, हसन
मुशरिफ, धनंजय
मुंडे, दौलत
दोराडा जैसे नेता पहुंचे। बैठक खत्म होने के बाद अजित पवार घर से सीधे राजभवन के
लिए निकल गए। सूत्रों के मुताबिक NCP से
नाराजी के चलते बीजेपी का दामन थामने से अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। इसके साथ ही
खबर आ रही है कि छगन भुजबल को भी मंत्री बनाया जा सकता है।
छगन भुजबल भी NCP नाराज बताए जा रहे थे। महाराष्ट्र
के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी राजभवन पहुंच चुके हैं। राजभवन के अंदर से जो
तस्वीरें आई हैं, उनमें प्रफुल्ल पटेल भी नजर आ रहे है। प्रफुल्ल
पटेल वर्तमान में एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। पार्टी ने पिछले महीने ही
सुप्रिया सुले के साथ दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाए थे। सूत्रों के अनुसार, अजित
पवार के करीबी विधायकों को भी मंत्री बनाया जा सकता है। राजभवन पर हलचल के साथ ही
डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के आवास पर बीजेपी नेताओं की एक बड़ी
बैठक चल रही है। बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने
कहा, पूरी एनसीपी ही शामिल हो रही है। 40 से ज्यादा विधायक शामिल हो रहे हैं।वहीं, शिंदे सरकार में मंत्री शंभूराज देसाई
ने कहा, हम अजित पवार का स्वागत करते हैं। उनके
फैसले का स्वागत है।