- Back to Home »
- Discussion »
- क्या PM मोदी के पास दूसरा काम नहीं,क्या रेलवे के ब्रांड एंबेसेडर है PM हर बार खुद क्यू दिखाते है वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी..?
क्या PM मोदी के पास दूसरा काम नहीं,क्या रेलवे के ब्रांड एंबेसेडर है PM हर बार खुद क्यू दिखाते है वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी..?
Posted by : achhiduniya
01 July 2023
देश के
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ही क्यों वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी का काम करते हैं। आमतौर पर
रेलवे के किसी भी प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री ही मौके पर
पहुंचते हैं,लेकिन ऐसी क्या खास बात है कि पीएम मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा
रहे हैं। बीजेपी के लिए जहां चुनाव में जीत का फॉर्मूलों से अहम पीएम मोदी की रैली
होती है। ठीक उसी तरह अब रेलवे भी अपनी ब्रांडिंग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी को आगे कर रही है। वंदेभारत एक महंगी और लग्जरी ट्रेनों में शुमार है। लिहाजा
जब से पीएम मोदी ने इसको हरी झंडी दिखाना शुरू किया या फिर इसको लेकर भाषण दिए हैं
तब से लोगों में भी इस ट्रेन को लेकर उत्साह नजर आने लगा
है। प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी भी रेलवे के फायदे और यात्रियों की सुविधाओं को लेकर काफी सजग नजर आ रहे हैं।
इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है
कि जब दिसंबर 2022 में प्रधानमंत्री की माता
जी यानी हीराबेन का निधन हुआ तब भी उन्होंने वर्चुअली पश्चिम बंगाल के हावड़ा को
जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदेभारत ट्रेन को फ्लेग ऑफ किया था। उन्होंने अपने
शेड्यूल में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया। ये बताता है कि वह रेलवे और
यात्रियों को लेकर शुरू किए गए मिशन को किस तरह प्राथमिकता दे रहे हैं।
वहीं प्रधानमंत्री के पास ये अधिकार है कि वो खुद तय कर
सकते हैं कि उन्हें किन प्रोजेक्टों या फिर योजनाओं या फिर कार्यक्रम, समारोह में शामिल होना है
या फिर उनकी ओर से कौन से उद्घाटन या फ्लेग ऑफ किए जाएंगे। हो सकता है इन्हीं में
से एक वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाना भी शामिल हो सकता है,लेकिन इसके पीछे एक
और भी बड़ी वजह होने की संभावना है। इसके
पीछे उनका राजनैतिक पैठ की पकड़ को मजबूत करने का हिस्सा भी हो सकता है या जनता के बीच
9 साल में वंदे भारत ट्रेन एक महत्वपूर्ण उपलब्धियों भी हो सकती है।