- Back to Home »
- Crime / Sex »
- PM-मोदी,CM-योगी के आधार कार्ड में सेंध जाने क्या है पूरा मामला..?
Posted by : achhiduniya
27 July 2023
अहमदाबाद
साइबर सेल की टीम ने कांटी थाने की पुलिस के सहयोग से युवक को गिरफ्तार किया है। सदातपुरा
गांव में मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर अर्पण दुबे को दबोचा गया है। उसके
मोबाइल की तलाशी लेने पर इससे संबंधित साक्ष्य मिले जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर
लिया गया। जानकारी के अनुसार, करीब पांच दिन पहले ही अहमदाबाद के साइबर सेल की थाने
में शिकायत दर्ज कराई गई है।गौरतलब
है की PM नरेंद्र मोदी और UP-CM योगी
आदित्यनाथ के आधार कार्ड में छेड़छाड़
करने की कोशिश के मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर से एक युवक को गिरफ्तार किया गया
है। 25 जुलाई की
रात आरोपित को कांटी थाना क्षेत्र
के सदातपुर गांव से गिरफ्तारी की गई है। आरोपित अर्पण दुबे उर्फ मदन कुमार है। अहमदाबाद से आई साइबर थाने की पुलिस ने कार्रवाई की है। 26 जुलाई को पुलिस अहमदाबाद लेकर चली गई। गिरफ्तार युवक अर्थशास्त्र से स्नातक फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा है। उसने कंप्यूटर में डिप्लोमा कोर्स भी किया है। वहीं दूसरी ओर आरोपित के पिता का कहना है कि उनका बेटा निर्दोष है। उनके बेटे पर पहले से कोई मामला भी दर्ज नहीं है। वह पढ़ने में अच्छा है। कांटी थाना के एसएचओ संजय कुमार ने कहा कि गुजरात की अहमदाबाद साइबर सेल की टीम ने अर्पण दुबे को गिरफ्तार किया है।
उसके ऊपर पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के आधार नंबर से छेड़छाड़ किए जाने को लेकर एक शिकायत मिली थी। अहमदाबाद के ही साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उससे पुलिस ने पूछताछ की फिर अपने साथ अहमदाबाद ले गई।