- Back to Home »
- Politics , State News »
- महाराष्ट्र सियासी भूकंप के बिहार की राजनीति में लगे झटके से घबराई नीतीश सरकार
Posted by : achhiduniya
03 July 2023
बिहार के
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार पाला बदलने से अपनी विश्वसनीयता सिर्फ राजनीतिक
दलों में ही नहीं, बल्कि आम जनता में भी खो चुके हैं। उनकी पार्टी जेडीयू के ही कई नेता नीतीश
कुमार से नाराज हैं और विभिन्न मुद्दों पर अपना अलग मत रखते हैं। ऐसे में कहा जा
रहा है कि नीतीश कुमार अब ज्यादा दिन तक बिहार की सरकार नहीं संभाल पाएंगे, क्योंकि उनकी पार्टी के दो फाड़ होने की
आशंका बढ़ गई है। वहीं कुछ सूत्र कह रहे हैं कि नीतीश आने वाले तूफान को पहचानने
में माहिर खिलाड़ी हैं। ऐसे में वह तूफान के आने से पहले बीजेपी में पाला बदल सकते
हैं। अभी कुछ दिन पहले ही बिहार में जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने
यह
दावा करके इस आशंका को और भी बढ़ा दिया है कि नीतीश कुमार अपनी मुख्यमंत्री की
कुर्सी ज्यादा दिन तक सुरक्षित नहीं रख पाएंगे। बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि
महाराष्ट्र में एनसीपी का यह हाल बिहार में राहुल गांधी को 2024 में पीएम प्रोजेक्ट करने के चलते हुई है।
राहुल गांधी को एनसीपी के ज्यादातर नेता पीएम के तौर पर स्वीकार नहीं कर सकते थे।
यही हाल अब बिहार में जेडीयू में होने वाला है। सुशील मोदी ने दावा किया कि जेडीयू
के भी अधिकांश नेता राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार नहीं करेंगे।
इसलिए उन्होंने बगावत कर दी है। इसीलिए नीतीश कुमार पहली बार अपनी पार्टी के
विधायकों से अलग-अलग मिल रहे हैं। उन्हें डर है कि उनके विधायक पाला बदल सकते हैं।
वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि जैसा खेल महाराष्ट्र में हुई है, अब वैसा ही बिहार में भी होने जा रहा है।
इससे बिहार की सियासत के गलियारे में भी हड़कंप मचा है। नीतीश अब अपनी कुर्सी
बचाने के लिए क्या करेंगे, यह आने वाला वक्त ही बताएगा।