- Back to Home »
- State News »
- युवाओं ने निर्वस्त्र होकर किया छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव जाने क्या है पूरा मामला..?
Posted by : achhiduniya
18 July 2023
देश में
बेरोजगारी के चलते जहां युवा रोजगार से वंचित है वही सरकारी विभागों में धोखाधड़ी से
नौकरी पाने वालों की भरमार है। पहली बार ऐसा हुआ जब युवा अपनी मांगों को लेकर बिना
कपड़ों के प्रदर्शन करते हुए नजर आए। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अनुसूचित
जाति व जनजाति (SC-ST) वर्ग
के युवाओं ने आज विधानसभा के बाहर निर्वस्त्र होकर नग्न प्रदर्शन किया। मंगलवार से
राज्य का विधानसभा सत्र शामिल शुरू हुआ है। ST-SC युवा पूरी तरह से नग्न होकर विरोध प्रदर्शन करने विधानसभा पहुंचे
थे। विधानसभा सत्र में शामिल होने जा रहे मंत्री रुद्रगुरु अनिला भेड़िया का
काफिला गुजर रहा था उसी समय युवाओं ने नग्न प्रदर्शन किया है।
विधानसभा पहुंचे युवाओं को
पुलिस ने रोकने की कोशिश की। बाद में युवाओं को गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब है की यह पूरा मामला फर्जी जाति प्रमाण पत्र को लेकर हुआ।
सड़क पर पूरी तरह से नग्न होकर प्रदर्शन करने निकले युवाओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ में
कई ऐसे अधिकारी और कर्मचारी हैं जो फर्जी जाति प्रमाण पत्र पेश कर सरकारी नौकरी कर
रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये सब काम सरकारी सरंक्षण में चल रहा है। करीब 267 लोग
फर्जी जाती प्रमाण पत्र बनाकर अनुसूचित जनजाति का लाभ ले रहे हैं। आज विधानसभा के
मानसून सत्र के पहले दिन अनुसूचित जाति जनजाति के आंदोलित युवाओं ने निर्वस्त्र
होकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यह प्रदर्शन अनुसूचित
जाति-जनजाति वर्ग फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामला संघर्ष समिति के बैनर तले किया जा
रहा है। समिति से जुड़े युवाओं का कहना है कि फर्जी जाति प्रमाणपत्र के जरिए कई
अधिकारी और कर्मचारी सरकारी नौकरी कर रहे हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने उच्च
स्तरीय जाति छानबीन समिति गठित की थी। इसकी रिपोर्ट पर सामान्य प्रशासन विभाग ने
कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे इसके बाद भी इस आदेश का पालन नहीं हो रहा है जिसको
लेकर आज इस तरह से नग्न होकर प्रदर्शन किया गया।