- Back to Home »
- Crime / Sex , State News »
- मणिपुर के बाद बंगाल में महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटा..
Posted by : achhiduniya
22 July 2023
भाजपा के केंद्रीय सहप्रभारी अमित
मालवीय ने ट्वीट करते हुए ममता बनर्जी सरकार को आड़े हाथ लिया। भाजपा की सांसद
लॉकेट चटर्जी ने भी इस ट्वीट को शेयर किया है। यह घटना पश्चिम बंगाल के मालदा के
बामनगोला थाने के पाकुआहाट की है। यहां मंगलवार के दिन हाट लगती है। यहां बाजार
में महिलाओं को चोरी के आरोप में पकड़ा गया और महिलाओें को निर्वस्त्र करके उनकी
पिटाई की गई।
अमित मालवीय द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे
दो महिलाओं की पिटाई चल रही है। कोई उसे बाल से खींच रहा तो कोई जूते से मार रहा
है। बीजेपी के
केंद्रीय सह प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए दावा किया और कहा कि पश्चिम
बंगाल में आतंक का कहर जारी है। मालदा के बामनगोला पुलिस स्टेशन के पाकुआ हाट
इलाके में दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र किया गया, प्रताड़ित
किया गया और बेरहमी से पीटा गया, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी रही। भाजपा सांसद लॉकेट
चटर्जी ने इस मामले पर ट्वीट किया,यह राज्यों की बात नहीं है। इस देश की बेटी राजनीति, जाति और पंथ
की परवाह किए बिना सम्मान की हकदार है। पश्चिम बंगाल के मालदा में हुई यह घटना
चौंकाने वाली और भयावह है।