- Back to Home »
- Politics »
- Dead Alliance है विपक्षी गठबंधन,शरद पवार के NDA में शामिल होने की जताई आशंका रामदास अठावले ने नीतीश कुमार को भी दिया ऑफर..
Dead Alliance है विपक्षी गठबंधन,शरद पवार के NDA में शामिल होने की जताई आशंका रामदास अठावले ने नीतीश कुमार को भी दिया ऑफर..
Posted by : achhiduniya
30 July 2023
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बयान देते हुए कहा
है कि नीतीश कुमार को वापस NDA में आ जाना चाहिए।
विपक्षी गठबंधन में उनका तिरस्कार हो रहा है। एनडीए में उनका स्वागत होगा।
उन्होंने कहा कि INDIA के गठबंधन में कई
लोग प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं।
इसलिए नीतीश कुमार की वहां दाल नहीं गलेगी। विपक्ष का INDIA नाम रखने पर नीतीश कुमार ने नाराजगी भी जताई थी। अठावले ने कहा कि
विपक्ष के गठबंधन को INDIA नाम देने से वो भारत
देश नहीं बन जाता है। उनका गठबंधन Dead Alliance है। उनके साथ
आने से एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पीएम नरेंद्र मोदी के
नेतृत्व में तीसरी बार 350 सीट के साथ सरकार
बनेगी। क्योंकि देश की जनता एनडीए के साथ है। 1 अगस्त को पुणे के कार्यक्रम में शरद पवार और पीएम मोदी एक मंच पर होंगे।
कार्यक्रम में जब दोनों एक साथ आएंगे तो बहुत सी बातें भी होंगी और मुझे लगता है
कि प्रधानमंत्री और शरद पवार के बीच 2024 के लोकसभा चुनाव में साथ आने को लेकर भी चर्चा हो सकती है। केंद्रीय मंत्री ने
कहा कि पीएम मोदी बात करेंगे तो शायद शरद पवार का मन बदल जाए और वो एनडीए के साथ आ
जाएं। अजित पवार तो हमारे साथ पहले से हैं।
उन्होंने कहा कि जब विपक्ष के लोग
मणिपुर जा सकते हैं तो राजस्थान, बंगाल, छत्तीसगढ़ जाने से क्यों परहेज है। INDIA यानी विपक्षी दल मणिपुर गए हैं। यह अच्छी बात है। अब
वहां से क्या रिपोर्ट लाते हैं और सरकार को देते हैं। रिपोर्ट मिलने पर विचार किया
जाएगा। रामदास अठावले ने कहा कि मोदी सरकार लगातार मणिपुर में शांति के लिए कोशिश
कर रही है। इसलिए 35,000 सुरक्षाबलों की
तैनाती मणिपुर में की गई है।