- Back to Home »
- State News »
- अजित की Entry शिंदे का Exit पर बोले MH-CM मेरे सर पे आलाकमान का हाथ..
Posted by : achhiduniya
06 July 2023
मुख्यमंत्री
एकनाथ शिंदे ने कहा कि जब ये सरकार नहीं बनी थी, तब से विपक्ष कह रहा है कि सरकार चली जाएगी, सीएम जाएगा। ये सब बातें अफवाह हैं। ये डबल इंजन की
सरकार है जो दिनों दिन मजबूत हो रही है। हमारे विकास के कार्य देखकर अजित पवार
प्रभावित हुए और वे सरकार में शामिल हो गए। विपक्ष को अपना घर देखना चाहिए, वो घर टूट रहा है। महाराष्ट्र सरकार और अधिक मजबूती
के साथ प्रदेश का विकास करेगी। हमारे सांसदों, विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ कल भी बात हुई है। सबका समर्थन हमारे साथ है।
शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को पीएम मोदी का आशीर्वाद मिला हुआ है। यह डबल
इंजन की सरकार है और बीते
एक साल में यहां कई बड़े विकास कार्य हुए हैं। इसे देखकर
ही अजित दादा को भरोसा हुआ है कि गठबंधन में आने से प्रदेश का विकास होगा। यह
फैसला हम सबने मिलकर लिया है। राज्य के भलाई के फैसलों पर केंद्र सरकार भी तुरंत
सहमति देती है और तेज गति से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का
घटनाक्रम देखकर एनसीपी और अन्य विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है। उन्हें अपनी
पार्टी की हालत को देखना चाहिए अपने घर को देखना चाहिए वो घर अब टूट गया है। राजनीति
में समीकरण संख्या बल पर चलता हैं हमारी पार्टी को मिलकर 200+ विधायक हो गए हैं।
शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की ताकत मेरे पीछे है। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में अजित
पवार के शामिल होने के बाद शिवसेना विधायकों में कोई नाराजगी नहीं है। शिंदे ने
कहा कि विपक्ष, शिवसेना
विधायकों में असंतोष होने की अफवाहें फैला रहा है। हमने विश्वास में लेकर यह किया
और हम बाला साहेब की विचारधारा और हिंदुत्व को आगे ले जा रहे हैं।