- Back to Home »
- Politics , State News »
- नाम बदलने से फितरत नहीं बदलती,विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर UP-CM योगी का प्रहार..
Posted by : achhiduniya
26 July 2023
बिहार मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार के प्रयास से सभी विपक्षी दलो
की पटना में मीटिंग हुई जिसका कोई परिणाम नहो निकला जिसके चलते दूसरी बैठक
में 26 विपक्षी दलों ने
केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले राजग से एकजुट होकर मुकाबला करने के
लिए एक मोर्चा बनाया है, जिसे इंडिया
नाम दिया गया। इस
गठबंधन पर सत्तारूड़ पार्टी बीजेपी ने कई प्रतिक्रियाए दी हाल ही में पीएम मोदी ने
इसकी तुलना इंडिया नाम से जुड़े अन्य संदिग्ध संगठनों से की। वहीं अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ ने विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि नाम
बदलने सेविपक्ष का मूल स्वभाव नहीं बदलेगा। एक ट्वीट में, आदित्यनाथ ने कहा,कौआ
अपना नाम हंस रख ले तो भी मोती
नहीं चुगेगा। अमावस्या की काली रात को पूर्णिमा का नाम देने से वह शीतल और
प्रकाशवान नहीं हो जाएगी। नाम बदलने से इनका मूल स्वभाव नहीं बदल जाएगा। ऐसे ही
इंडिया नाम लगा लेने से आत्मा और संस्कार में रची-बसी विभाजनकारी सोच और भारत विरोधी
दृष्टि समाप्त नहीं हो जाएगी। एक अन्य ट्वीट में
उन्होंने कहा,अपना नाम
बदलने से आपका खेल नहीं बदलेगा। यह भारत बनाम इंडिया है। इस पर पलटवार करते हुए, समाजवादी पार्टी के
प्रमुख अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में कहा,जो लोग आज़ादी के आंदोलन में स्वतंत्रता-सेनानियों की मुखबरी कर
रहे थे,वे अब थोथे प्रवचन कर
रहे हैं। अपने नाम में उपाधि लगा लेने से या चोंगा धारण कर लेने से मूल-स्वरूप
नहीं छुपता। राजनीति को बंटवारे के हथियार के रूप में इस्तेमाल करनेवाले
विभाजनकारी अब अपने दिन गिनें।