- Back to Home »
- Crime / Sex , National News »
- निर्मला सीतारमण, शक्तिकांत दास दें इस्तीफा वर्ना 11 जगहों पर बम RBI को बम से उड़ाने के ईमेल से पुलिस के हाँथ–पाँव फुले....
निर्मला सीतारमण, शक्तिकांत दास दें इस्तीफा वर्ना 11 जगहों पर बम RBI को बम से उड़ाने के ईमेल से पुलिस के हाँथ–पाँव फुले....
Posted by : achhiduniya
26 December 2023
केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त
मंत्री निर्मला सीतारमण तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दें। धमकी भरे ईमेल में मुंबई
में 11 जगह बम रखे
जाने का जिक्र किया गया है। ईमेल में कहा गया कि आज मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे से
धमाका शुरू हो जाएगा। मेल आने के बाद मुंबई पुलिस में हड़कंप मच गया। मुंबई पुलिस
को मिली धमकी के बाद पुलिस सतर्क हो गई है और इसकी जांच शुरू कर दी, लेकिन जांच में कुछ भी नहीं निकला। पुलिस ने इन सभी जगहों पर
जांच पड़ताल कराई लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा। मुंबई
में 11 जगहों पर बम रखे गए हैं। आरबीआई ऑफिस, एचडीएफसी बैंक, समेत 11 जगहों को बम से उड़ा दिया जाएगा। धमकी भरे ईमेल भेजने वाला ने खुद के खिलाफत
इंडिया से जुड़े होने का दावा किया है। इतना ही नहीं ईमेल के जरिए धमकी ये भी दी
गई कि इसे नजरअंदाज न करे। नहीं तो इसके
परिणाम गंभीर हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का
दावा है कि जल्द ही आरोपियों की शिनाख्त कर ली जाएगी। पुलिस साइबर एक्सपर्ट्स की
भी मदद ले रही है।