- Back to Home »
- Crime / Sex , Property / Investment »
- छत्तीसगढ़ में दो कार से करोड़ों रुपए बरामद ब्लैक मनी या लोकसभा चुनाव के लिए खरीद फरोखत....
Posted by : achhiduniya
31 January 2024
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस लगातार अलग अलग स्थानों में चेकिंग अभियान के तहत वाहनों को चेक कर रही है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई भट्टी थाना और एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई के दौरान दो कार से करोड़ों रुपए बरामद किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सेक्टर एक एसबीआई बैंक के पास दो कार खड़ी है और उसमें सवार संदिग्ध व्यक्ति अवैध कारोबार से प्राप्त धन का लेनदेन करने की फिराक में है। ये सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर ब्रेजा कार वाहन संख्या CG07 CM 4883 और क्रेटा वाहन संख्या CG07 BX
6696 को रोक कर जांच की तो इस
दौरान जो कुछ मिला उसे देखकर पुलिस हैरान रह गई। इस रकम के संबंध में
पूछताछ करने पर हिरासत में लिए गए लोगों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद
दोनों वाहनों को संदिग्ध व्यक्तियों सहित थाना भिलाई भट्टी लाया गया। कार की
डिक्की से जो रकम बरामद हुई है। गिनती के बाद यह रकम दो करोड चौसठ लाख रुपए निकली।
इसके बाद पुलिस ने 102 के तहत जब्त राशि को आयकर
विभाग के हवाले कर दिया है। विभाग अब इन पैसों के स्रोत की जानकारी जुटाने में जुट
गई है। इसके साथ ही पुलिस ने सवार तीनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ
शुरू कर दी है।
हिरासत में लिए गए आरोपियों की पहचान भिलाई -3 निवासी गोविन्द चंद्राकर, भिलाई के सेक्टर एक निवासी
विशाल कुमार साहू और भिलाई के ही बैकुण्ठ धाम के पास कैम्प 2 निवासी पंकज साव के रूप में
हुई है। पुलिस ने करोड़ों रुपए की नकदी जब्त करने के साथ ही तीन लोगों को हिरासत
में लिया है। इसके साथ ही आगे की जांच के लिए इस मामले की जानकारी पुलिस ने आयकर
विभाग को दे दी है।