- Back to Home »
- Politics , State News »
- शिवसेना से विद्रोह की वजह बताई MH-CM एकनाथ शिंदे ने….
Posted by : achhiduniya
06 January 2024
शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे का जिक्र करते हुए महाराष्ट्र के
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा,साल 1995
में बीजेपी के साथ शिवसेना
ने गठबंधन किया और सत्ता में आई,तब बाला साहेब ठाकरे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं
किया। बाला ठाकरे अपनी जगह एक दूसरे पार्टी कार्यकर्ता (मनोहर जोशी) को मुख्यमंत्री बना दिया। सीएम शिंदे ने पुणे जिले के
राजगुरुनगर से "शिव संकल्प रैली" की शुरुआत की है। इस मौके
पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जून 2022 में उन्होंने पार्टी को बचाने के लिए उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह
किया और शिवसेना को विभाजित कर दिया। सीएम एकनाथज शिंदे ने शिवसेना में विभाजित करने के अपने फैसले का
बचाव करते हुए कहा कि मैंने पूरी ईमानदारी और
पार्टी को बचाने के नियत से सख्त स्टैंड लिया और मुख्यमंत्री बनने के लिए बीजेपी
के साथ गठबंधन किया।