- Back to Home »
- Agriculture / Nature »
- क्या हैं किसानों की 12 मांगें....?
Posted by : achhiduniya
22 February 2024
किसान संगठन अपनी जिन 12 मांगों को मानने का दबाव बना रहे हैं, उनमें सबसे पहली और बड़ी मांग MSP गारंटी की है। किसान सभी फसलों की MSP खरीद की गारंटी चाहते हैं।1 किसानों की मांग है कि सरकार MSP पर खरीद की गारंटी का कानून बनाए।2 मनरेगा में हर साल 200 दिन का काम मिले, इसके लिए 700 रुपये की दिहाड़ी तय हो।3 डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के
हिसाब से MSP की कीमत
तय हो।4 किसान और खेतिहर मजदूरों का कर्जा माफ हो, उन्हें पेंशन दिया जाए।5 भूमि अधिग्रहण अधिनियम
2013 दोबारा लागू किया जाए।6 लखीमपुर खीरी कांड के दोषियों को
सजा
मिले। 7 मुक्त
व्यापार समझौते पर रोक लगाई जाए।8 विद्युत संशोधन विधेयक 2020 को रद्द किया जाए। 9 किसान आंदोलन में मृतक किसानों के परिवारों को मुआवजा मिले
और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले।
10 नकली बीज, कीटनाशक, दवाइयां
और खाद वाली कंपनियों पर सख्त कानून बनाया जाए।11 मिर्च, हल्दी और अन्य मसालों के लिए राष्ट्रीय आयोग का गठन किया जाए।12
संविधान की सूची 5 को अलग कर आदिवासियों की जमीन की लूट बंद की जाए।