- Back to Home »
- Politics »
- 19 फरवरी को BJP का दामन थाम सकते है कमलनाथ अटकलों का बाजार गर्म....
Posted by : achhiduniya
17 February 2024
कांग्रेस नेता कमलनाथ और नकुलनाथ का बीजेपी में शामिल होने की
अटकलें उस वक्त तेज हो गई, जब
प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ को
लेकर बड़ा बयान दिया था। वीडी शर्मा ने साफ कहा था कि कमलनाथ और नकुलनाथ अगर
बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। मध्य
प्रदेश की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व
मुख्यमंत्री कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। वह अपने सांसद
बेटे नकुलनाथ के साथ
बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से
लोकसभा सांसद नकुलनाथ
के सोशल मीडिया प्रोफाइल से पार्टी का नाम और लोगो भी गायब हो गया है। कमलनाथ के करीबी सूत्रों ने बताया है कि
पिता-बेटे की जोड़ी 19 फरवरी को
बीजेपी का दामन थाम सकती है। कमलनाथ अपना छिंदवाड़ा दौरा बीच में ही कैंसिल कर
बेटे संग दिल्ली रवाना हो गए हैं, जिसने
उनके पार्टी छोड़ने की बातों को बल दिया है। वहीं, बीजेपी नेताओं ने भी इशारों-इशारों में कमलनाथ के बीजेपी में
शामिल होने की बात कहना शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता और प्रदेश
प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक तस्वीर पोस्ट की है।