- Back to Home »
- Discussion , Suggestion / Opinion »
- सरकार अब चाहे भी तो कोई कानून नहीं बना सकती,लोकसभा सत्र खत्म हो चुका है..किसानों के मुद्दे पर बोले BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी
सरकार अब चाहे भी तो कोई कानून नहीं बना सकती,लोकसभा सत्र खत्म हो चुका है..किसानों के मुद्दे पर बोले BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी
Posted by : achhiduniya
14 February 2024
किसानों के मार्च पर बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सरकार किसानों
के मुद्दों पर संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है। उनकी ज्यादातर मांगें मान ली गई
हैं। तकनीकी तौर पर लोकसभा सत्र खत्म हो चुका है। सरकार अब कानून नहीं बना सकती। लखनऊ
में राज्यसभा के लिए नामांकन करने आए सुधांशु ने कहा कि जो किसान की मांग है वह
लीगल होने लायक नहीं है। अब तो चुनाव का समय आने वाला है कोई कानून नहीं बन पाएगा।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जो लोग ये मांग कर रहे हैं
कि उन्हें इस बिंदु पर
विचार करना चाहिए कि जो उनकी मांग है आज लीगली पॉसीबल भी नहीं है,क्योंकि
सरकार संसद कैसे बुला सकती है। इसलिए
सरकार अपनी पूरी दृष्टि और संवेदना के साथ हमारे दो-दो मंत्रियों ने बात की। आगे
भी सरकार किसानों के मुद्दे का सकारात्मक और संविधान के दायरे में हल निकालने के
लिए प्रतिबद्ध है। सरकार पूरी संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ किसानों के मुद्दे पर
काम कर रही है। उनकी अधिकांश मांगों को स्वीकार कर लिया गया है,आगे भी सरकार पूरी
संवेदनशीलता के साथ काम करेगी।
उन्होंने कहा कि वैसे एक तकनीकी बिंदु है कि इस समय
तो जब लोकसभा का कार्यकाल समाप्त हो गया है तब कानून की मांग तकनीकी दृष्टि से
विचित्र है क्योंकि अब तो चुनाव की अधिसूचना जारी होने वाली है तो सरकार अगर चाहे
भी तो नहीं बना सकती।