- Back to Home »
- Politics »
- BJP मुस्लिमों के बाद आदिवासियों और ओबीसी को करेगी टारगेट...विधायक अशरफुल हुसैन
Posted by : achhiduniya
26 February 2024
AIUDF नेता
अशरफुल हुसैन ने कहा, हमने
मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण अधिनियम, 1935 को रद्द
करने के कैबिनेट के फैसले के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव लाया था,लेकिन अध्यक्ष ने हमें अनुमति नहीं दी। विधानसभा अध्यक्ष ने
हमारा कैमरा और स्पीकर बंद कर दिया। उन्होंने केवल हिमंत बिस्वा सरमा को हिंदी में
भाषण देने की अनुमति दी। हम मुसलमानों का दर्द बताना चाहते थे। इस कानून को निरस्त
करके,भाजपा
मुस्लिम पर्सनल लॉ को ध्वस्त करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वह मनुवाद में विश्वास करते हैं। AIUDF विधायक ने हिमंत बिस्वा सरमा को
तानाशाह करार दिया। उन्होंने कहा, बीजेपी
सरकार मुसलमानों को टारगेट करने के लिए
ये सारे टूल्स ला रही है। इन कानूनों को
हटाकर ये लोग मुसलमानों के अधिकारों को खत्म करना चाहते हैं। ये लोकतंत्र के लिए
खतरा है। बीजेपी देशभर के लोगों को हटाना चाहती है। ये बीजेपी पहले अल्पसंख्यकों
को हटाना चाहती है। फिर आदिवासियों और ओबीसी को पकड़ेंगे। सिर्फ मनुवादी एजेंडा
में विश्वास करते हैं। अभी असम में मुस्लिम पर्नसल लॉ पर हमला किया गया है। ये
पूरे देश में होगा। हम मुस्लिम असम में खतरे में हैं। गौरतलब है कि असम की हिमंत बिस्वा सरमा सरकार ने
मुस्लिम मैरिज एंड डिवोर्स रद्द कर दिया। AIUDF समेत तमाम मुस्लिम संगठन इस असम सरकार
के इस कदम का विरोध कर रहे हैं। AIUDF विधायक
अशरफुल हुसैन ने हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बीजेपी सरकार मुसलमानों को टारगेट
करने के लिए ये सारे टूल्स ला रही है। उन्होंने दावा किया कि असम में मुस्लिम खतरे
में हैं।