- Back to Home »
- Politics »
- बिना ड्राइवर के गाड़ी जैसी हालत कांग्रेस पार्टी की तो परिणाम... अशोक चव्हाण ने कही बात
Posted by : achhiduniya
16 February 2024
कांग्रेस
के अंदरूनी हालात को बयां करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा, महाराष्ट्र के कई जिलों में टिकट
के लिए नेता ही नहीं बचे हैं। महाराष्ट्र में भी गुजरात जैसी हालत हो गई है।
कांग्रेस की स्थिति के बारे में मैंने आलाकमान को भी बताया, पर बोलने पर भी कोई सुधार नहीं हुआ, इसलिए बेहतरी के लिए हमने अलग
रास्ता चुन लिया। उन्हें आल द बेस्ट। मेरे जैसे कई नेता हैं जिनको अपने राजनीतिक
भविष्य की चिंता सता रही है। मेरी केंद्रीय कांग्रेस नेतृत्व से कोई शिकायत नहीं
है,
मेरी उनसे अक्सर मुलाकात
होती रहती थी। चव्हाण ने कहा कि कांग्रेस में बोलने पर भी सुधार नहीं होता है, और पार्टी में चुनावी जंग लड़ने की
धमक ही नहीं है। उन्होंने कहा
कि जब पार्टी लड़ेगी ही नहीं तो जीतेगी कैसे।
महाराष्ट्र के कद्दावर नेताओं में शुमार चव्हाण ने यह भी कहा कि आम जनता की आज यही
राय है कि देश मोदी जी के नेतृत्व में चले। बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार
चव्हाण ने कहा, मैं
जिस पार्टी में रहा उसके लिए हमेशा ईमानदारी से काम काम किया। कांग्रेस को मेहनत
करके खड़ा करने की कोशिश की,लेकिन मौजूदा हालात और चुनौतियों को देखते हुए
कांग्रेस की कोई तैयारी नहीं दिख रही। युद्ध करने पर आप जीतेंगे या हारेंगे लेकिन
युद्ध ही नहीं करेंगे तो क्या मतलब? कांग्रेस
पार्टी
की बिना ड्राइवर के गाड़ी जैसी हालत तो परिणाम बेशक एक्सीडेंट...कांग्रेस का भविष्य और कांग्रेसी
नेताओं का भविष्य एक दूसरे से जुड़े हुए हैं, और जब कांग्रेस ही खत्म हो जाएगी
तो नेता भी खत्म हो जाएंगे। हमारा राज्य नेतृत्व पार्टी को खड़ा करने में नाकाम
रहा है।