- Back to Home »
- Crime / Sex »
- Paytm Payments के ट्रांजेक्शन की जांच करेगा ED....औंधे मुहँ गिर रहे शेयर्स
Posted by : achhiduniya
14 February 2024
भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ज्यादातर
सेवाओं को 29 फरवरी के
बाद से बंद करने का आदेश दे दिया। इसके तहत आरबीआई ने पेटीएम की यूनिट पेटीएम
पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को किसी भी कस्टमर अकाउंट, प्रीपेड प्रोडक्ट, वॉलेट और
फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद डिपॉजिट या टॉप-अप स्वीकार ना करने का निर्देश दिया
था। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ लगे आरोपों की जांच एनफरोर्समेंट डायरेक्टोरेट
यानी ईडी ने शुरू कर दी है। ईडी ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ आरंभिक जांच
शुरू कर दी है और आज इस खबर के आने से पहले से पेटीएम के शेयरों में जबरदस्त
गिरावट दर्ज की जा चुकी थी। पेटीएम ब्रांड की पेरेंट
कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट फिर देखी गई और यह लोअर सर्किट पर पहुंच गया।
इस गिरावट के बाद आज पेटीएम के शेयर फिर ऑलटाइम लो लेवल यानी निचले स्तर तक गिर गए।
शेयरों ने आज 342.15 रुपये
प्रति शेयर का निचला स्तर बनाया जो कि पिछले 52 हफ्ते का भी निम्न लेवल है। वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर दोनों प्रमुख शेयर बाजारों में पहली
बार 350 रुपये से
नीचे गिर गए हैं और ये इसके 52 हफ्तों
के उच्च स्तर से 55 फीसदी से
भी ज्यादा की गिरावट दिखाता है।
अक्टूबर में पेटीएम के शेयरों का लेवल 761.20 रुपये था और आज का पेटीएम का निचला
स्तर 342.15 रुपये का
है यानी सीधा-सीधा 55 फीसदी की
कटौती पेटीएम के शेयरों के भाव में हो चुकी है। पेटीएम के लिए इस समय चौतरफा
मु्श्किलों का दौर नजर आ रहा है,क्योंकि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ कार्रवाई
की किसी भी समीक्षा से रिजर्व बैंक ने सोमवार को ही इनकार कर दिया। इस तरह पेटीएम
के लिए ये आस भी टूटती दिखी कि शायद आरबीआई अपने फैसले पर फिर से विचार करेगा।