- Back to Home »
- Property / Investment »
- RBI की सख्ती के बाद Paytm के फाउंडर ने दी सफाई....
Posted by : achhiduniya
02 February 2024
RBI ने मार्च 2022 में पेटीएम पेमेंट्स बैंक से नए ग्राहकों को जोड़ना बंद
करने के लिए कहा था। इसके लिए RBI ने यह
कदम व्यापक प्रणाली ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की अनुपालन सत्यापन रिपोर्ट के
बाद उठाया। आरबीआई ने कहा था कि मौजूदा ग्राहक सेविंग और करंट
अकाउंट में शेष राशि का उपयोग उपलब्ध सीमा तक बिना किसी प्रतिबंध के जारी रख सकते
हैं। पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने एक्स पर लिखा हर Paytmer
को
मैं Paytm टीम के हर सदस्य के साथ
आपके अथक समर्थन के लिए आपको सलाम करता हूं। हर चुनौती का एक समाधान है। हम पूरे
अनुपालन में अपने राष्ट्र की सेवा करने के लिए ईमानदार हैं। भारत पेमेंट
इनोवेशन
और फायनेंशियल सर्विसेज के समावेशन में दुनिया की तारीफें हासिल करता रहेगा।
PaytmKaro इसका सबसे बड़ा चैंपियन होगा। विजय शेखर शर्मा की
टिप्पणी तब सामने आई है जब पीबीबीएल ने अपने ग्राहकों को आश्वासन दिया कि उनका
पैसा सुरक्षित है और आरबीआई के निर्देश से मौजूदा बची राशि प्रभावित नहीं होगी। हालांकि,
पीबीबीएल
ने यह भी स्वीकार किया कि ग्राहक 29 फरवरी के बाद अपने खातों
में पैसा जमा नहीं कर सकते हैं या उन खातों से जुड़े वॉलेट में ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। बता दें कि
आरबीआई के आदेश से पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट आई है। आदेश के अगले दिन
बाजार खुलने पर स्टॉक बुधवार दोपहर को 761.4 से गिरकर 609
पर आ
गया, जिससे बाजार मूल्य में 1.2 बिलियन का नुकसान हुआ।
ऐसे
में Paytm फाउंडर ने शुक्रवार सुबह अपने 300 मिलियन से ज्यादा यूजर्स को आश्वस्त किया कि आपका पसंदीदा ऐप काम कर
रहा है और 29 फरवरी
के बाद भी पहले की तरह ही काम करता रहेगा। विजय शेखर शर्मा की यह टिप्पणी भारतीय रिज़र्व
बैंक के यह कहने के दो दिन बाद आया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड, या
पीबीबीएल, ऐप की
बैंकिंग विंग, 1 मार्च से क्रेडिट सेवाएं और फंड ट्रांसफर की सुविधा
नहीं दे सकती।