- Back to Home »
- National News »
- 100 रुपये कम हुआ घरेलू सिलेंडर का दाम,महिला दिवस पर महिलाओ को पीएम मोदी का तोहफा....
Posted by : achhiduniya
08 March 2024
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मद्देनजर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया
प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है। पीएम मोदी ने अपने
पोस्ट में लिखा,आज महिला दिवस पर हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के
दाम 100 रुपये कम करने का फैसला किया है। इससे देश भर के लाखों
परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा,विशेष रूप से हमारी
नारी शक्ति को लाभ होगा। हमारा लक्ष्य रसोई
गैस को और अधिक किफायती
बनाकर,परिवारों को बेहतर होने में
मदद करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है। यह महिलाओं को सशक्त
बनाने और उनके लिए जीवनयापन में आसानी सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के
अनुरूप है। सरकार ने पिछले साल
अक्टूबर में प्रति वर्ष 12 रिफिल तक 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर
पर सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति कर दी थी,यह 300 रुपये प्रति सिलेंडर
की सब्सिडी चालू वित्त वर्ष के लिए थी, जो 31 मार्च को समाप्त हो
रही है।