- Back to Home »
- Politics »
- उद्धव ठाकरे का नितिन गडकरी को MVA से इलेक्शन लड़ने का ऑफर....
Posted by : achhiduniya
08 March 2024
महाराष्ट्र केपूर्व मुख्य मंत्री
व UBT नेता उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के तुलजापुर
में शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहा,बीजेपी की पहली लिस्ट में कृपाशंकर
सिंह जैसे लोगों का नाम है। प्रमोद महाजन, गोपीनाथ मुंडे के बराबरी में जिन्होंने
काम किया,उन नितिन गडकरी का नाम लिस्ट में शामिल
नहीं है। नितिन जी छोड़ दीजिए, महाविकास अघाड़ी (MVA) की तरफ से चुनाव लड़िए हम आपको जीताकर
लाएंगे। दरअसल,बीजेपी की पहली लिस्ट में पीएम
मोदी समेत ज्यादातर मंत्रियों का नाम है,लेकिन
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का नाम नहीं है। इसे लेकर उद्धव
ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को महा विकास
अघाड़ी (MVA) से इलेक्शन लड़ने का ऑफर दिया है।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि दिल्ली के सामने मत झुकिए। अब ठाकरे के बयान पर महाराष्ट्र के
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही फडणवीस ने बताया
कि नितिन गडकरी का नाम बीजेपी की दूसरी लिस्ट में शामिल है या नहीं। देवेंद्र फडणवीस ने
शुक्रवार को कहा,गडकरी हमारे बड़े नेता हैं। वो महाराष्ट्र के
नागपुर से चुनाव लड़ते हैं। महायुति (महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) और अजित
पवार (गुट) के बीच राज्य की सीटों पर निर्णय नहीं हुआ है।
यह चर्चा जब होगी, तब नितिन गडकरी का
नाम आएगा। फडणवीस ने कहा,उद्धव ठाकरे खुद को
बड़ा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। यह बेहद हास्यास्पद है। उद्धव ठाकरे के इस ऑफर के जवाब में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने
कहा कि उद्धव की पार्टी का खुद बैंड बजा पड़ा है। उनका यह ऑफर बेहद हास्यास्पद है। यह ऑफर ऐसा है, जैसे
गली के व्यक्ति ने अमेरिका का राष्ट्राध्यक्ष बनाने का ऑफर दिया हो।