- Back to Home »
- Politics »
- झूठे वादों या जुमलों को 'मोदी की गारंटी' के रूप में बेच रही भाजपा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
झूठे वादों या जुमलों को 'मोदी की गारंटी' के रूप में बेच रही भाजपा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
Posted by : achhiduniya
05 March 2024
पनवेल मावल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का
हिस्सा है, जहां से बारणे ने 2019 में अविभाजित शिवसेना के उम्मीदवार के
रूप में जीत हासिल की थी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा बीजेपी नेताओं ने 2014 में लोगों से कई
झूठे वादे किए, अब उन्हीं झूठे वादों या जुमलों को 'मोदी की गारंटी' के रूप में आम चुनाव से पहले लोगों के
सामने
दोबारा पेश किया जा रहा है, देश ने कभी भी ऐसे नेताओं से भरी पार्टी नहीं देखी है जो
पूरी तरह से झूठे हों। नवी मुंबई से सटे पनवेल में एक सभा को
संबोधित करते हुए, ठाकरे ने स्थानीय मतदाताओं से आगामी चुनावों में मावल से
मौजूदा लोकसभा सदस्य श्रीरंग बारणे को हराने की अपील की। बारणे मुख्यमंत्री एकनाथ
शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए हैं।