- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- धोखाधड़ी से बचाने सरकार का क्या है चक्षु पोर्टल और कैसे करें इस्तेमाल?
Posted by : achhiduniya
09 March 2024
दूरसंचार
विभाग ने चक्षु शब्द संस्कृत से लिया है, जिसका मतलब होता है आंख। यह पोर्टल
यूजर्स के लिए एक आंख की तरह काम करेगा, जिसके जरिए कई चीजों पर नजर रखा जा
सकेगा। दूरसंचार विभाग का यह डिजिटल इंटेलिजेंस पोर्टल यूजर्स द्वारा की जाने वाली
शिकायतों को केंद्रीय एजेंसी, बैंक और अन्य फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट के साथ शेयर करता
है। चक्षु और डिजिटल इंटेलिजेंस प्रोग्राम के तहत सरकार ऑनलाइन फ्रॉड को कम करने
की कोशिश करेगी। केन्द्र सरकार के संचार साथी इनिशिएटिव के तौर पर लॉन्च किए गए
चक्षु पोर्टल के जरिए यूजर्स फ्रॉड कम्युनिकेशन को रिपोर्ट कर सकेंगे। यह
कम्युनिकेशन फर्जी कॉल्स, एसएमएस, ई-मेल आदि के
जरिए किया गया होगा। यूजर्स इसके अलावा
बैंक अकाउंट्स, पेमेंट
वॉलेट, सिम
कार्ड संबंधी शिकायतें कर सकते हैं। चक्षु पोर्टल को इस्तेमाल करने के लिए सबसे
पहले sancharsaathi.gov.in पर जाएं। यहां सिटिजन सेंट्रिक सर्विसेज के अंदर दिए गए
चक्षु ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद दिए गए डिस्क्लेमर को पढ़ें और रिपोर्ट करने
के लिए आगे बढ़ें। अगले पेज पर आपको एक फॉर्म भरना होगा, जहां मीडियम, कैटेगरी, फ्रॉड कम्युनिकेशन का समय आदि भरना
होगा। इसके बाद अपनी निजी जानकारियां भरकर OTP दर्ज करना होगा।
ऐसा करने के बाद
फर्जी कम्युनिकेशन की शिकायत दर्ज हो जाएगी। चक्षु पोर्ट
पर कर सकते हैं इन चीजों की शिकायत:- आपके आई पर अंजान मोबाइल नंबर जारी
हुआ है, तो
उसे भी आप यहां रिपोर्ट कर सकते हैं। खोए हुए या फिर चोरी हुए मोबाइल हैंडसेट को
ब्लॉक करने और ढूंढ़ने के लिए। मोबाइल हैंडसट की प्रमाणिकता जांचने के लिए कि नया
है या फिर इस्तेमाल किया हुआ है। इंटरनेशनल नंबर से आने वाले फ्रॉड कॉल्स को
रिपोर्ट करने के लिए। लाइसेंस वायरलाइन इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स की जांच करने
के लिए।
केन्द्रीय आईटी मिनिस्टर अश्विणी वैष्णव ने यूजर्स को आशवस्त किया है कि
इस चक्षु पोर्टल के जरिए रिपोर्ट किए गए नंबर की गहन जांच की जाएगी और उसपर जरूरी
ऐक्शन लिया जाएगा। सरकार देश के फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट जैसे कि भारतीय रिजर्व
बैंक के साथ मिलकर अपराधियों द्वारा लूटे गए पैसों की रिकवरी से लेकर बैंक अकाउंट
को फ्रीज करने के लिए काम कर रही है।