- Back to Home »
- State News »
- मनपा का मतदाता पंजीकरण और मतदान जन जागरूती 'स्वीप' अभियान...
Posted by : achhiduniya
12 March 2024
नागपुर :- अंतर्राष्ट्रीय
महिला दिवस के अवसर पर नागपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता
जागरूकता रैली आयोजित की गई। व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी अर्थात स्वीप ' कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता
पंजीकरण के लिए जन जागरूकता पैदा की गई। नगर निगम आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. अभिजीत
चौधरी के निर्देशन में नगर पालिका के सभी दस जोन में महिला दिवस के अवसर पर मतदाता
जागरूकता पैदा की गई। स्वीप मतदान साक्षरता कार्यक्रम के माध्यम से, सरकार के विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रमों का उद्देश्य चुनावी भागीदारी के
महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना , चुनावी प्रक्रिया में महिलाओं को सशक्त बनाना है । महिला दिवस के साथ ही नगर निगम के
विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं के पंजीकरण और मतदान के लिए 'स्वीप' अभियान भी चलाया गया। नागपुर नगर निगम
स्थापना दिवस , अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह , पल्स पोलियो
मिशन , नगर निगम द्वारा विभिन्न परियोजनाओं का भूमिपूजन और समर्पण
समारोह। स्वीप जागरूकता अभियान
चलाया गया । 8 मार्च को
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में महिलाओं को मतदान करने के लिए भी
जागरूक किया गया। कार्यक्रम में
मतदान करने का संकल्प भी लिया गया। नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के
छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। नागपुर नगर निगम के शिक्षा विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता के संबंध में विभिन्न
स्कूलों में निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताएं
आयोजित की गईं । इसके अलावा स्कूलों
में रैली के बैनर और सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए . इसके साथ ही नगर निगम की ओर से
पूरे शहर में पल्स पोलियो अभियान चलाया गया .
इस अभियान में ' स्वीप ' मतदाता जागरूकता पैदा कीगई । लक्ष्मीनगर , धरमपेठ , हनुमाननगर , धंतोली , नेहरूनगर , गांधीबाग, सतरंजीपुरा , लकड़गंज , आशीनगर के सभी जोनल कार्यालयों में जोन स्तर पर विभिन्न
स्थानों पर महिला दिवस कार्यक्रम और पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया गया और
मंगलवार को नगर पालिका के सभी जोनल कार्यालयों में भी मतदाता जागरूकता पैदा की गई। लक्ष्मीनगर जोन के
राजे संभाजी चौक पर हजारों नागरिकों ने विभिन्न नगर निगम परियोजनाओं के भूमि पूजन
और लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लिया. ' स्वीप ' कार्यक्रम में भाग लेने और
मतदान करने का संकल्प लिया । इसके अलावा क्षेत्र में सेल्फी प्वाइंट पर नागरिकों ने
सेल्फी ली और मतदाता होने पर गर्व जताया। राष्ट्रसंत तुकडोजी
महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में भी 400 से अधिक नागरिकों ने मतदाता जागरूकता
अभियान में भाग लिया । मोरभवन बस स्टेशन पर सौ से अधिक नागरिकों ने मतदाता
जागरूकता की शपथ ली । नगर पालिका के सभी जोनों में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों , आयुष्मान स्वास्थ्य मंदिरों में जन जागरूकता के संदर्भ में पहल करते हुए नागरिकों को भी
अभियान में शामिल किया गया । नगर पालिका के
विभिन्न केंद्रों के अलावा नगर पालिका द्वारा गांधीबाग जोन में शिक्षा सहकारी बैंक
के हॉल में भी स्वीप के प्रति जागरूकता
पैदा की गई । महाशिवरात्रि के
अवसर पर गंगाबाई घाट स्थित
शिव मंदिर में दर्शन करने आए करीब दो हजार नागरिकों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया । कुल मिलाकर शहर
में आयोजित विभिन्न समारोहों एवं अभियानों के माध्यम से हर जगह मतदान के प्रति
जागरूकता जगायी गयी।