- Back to Home »
- Religion / Social , Video / Images Section »
- श्री शिव महापुराण कथा वाचन व शिव भक्तिगीत गाकर मनाई महाशिवरात्री...
Posted by : achhiduniya
12 March 2024
नागपुर:- देश में महाशिवरात्री
के दौरान कई धार्मिक आयोजन संपन हुए। नागपुर में भी महाशिवरात्री के अवसर पर श्री शिव महापुराण कथा 6 मार्च से 10 मार्च 2024 तक पांच दिवसीय शिव कथा का आयोजन किया गया
था। कथावाचक बालककथा व्यास युवराज जी महाराज के सानिध्य में अयोध्या नगर साईं
मंदिर नागपुर के पास हजारों की संख्या
में भक्तों और श्रद्धालुओ ने कथा का श्रवण कर
अध्यात्म का लाभ प्राप्त किया। कथा किर्तन आनंद के दौरान श्री शिव पुराण कथा की गई साथ ही कलश यात्रा भी निकली गई। बाल कथा व्यास युवराज जी महाराज वर्धा, किरण ताई तिवारी गायिका वर्धा, सुनीता ताई पाठक अध्यक्ष, संकीर्तन ट्रस्ट वर्धा, आदित्य नाथ वाघमारे कीर्तनकार। श्री श्रीपतराव महाजन (अध्यक्ष) श्री साईं
सेवाश्रम, साईं मंदिर, अयोध्या नगर, श्री रमेश दलवी
(ट्रस्टी), श्री अरुण इंगले, श्री गणेश अटकरी (पुजारी), श्री सचिन कदम, श्री नितिन कदम, श्री अनिल मस्के, श्री रोशन वारजुरकर,हरिनाम संकीर्तन चैरिटेबल ट्रस्ट, वर्धा (उद्देश्य
हरिनाम प्रचार) और बड़ी संख्या में
भक्त और श्रद्धालु शामील हुए। कथावाचक बालककथा
व्यास युवराज जी महाराज का श्रीफल शाल देकर संस्था
के पदाधिकारियों ने स्वागत सम्मान कर उनका आशीर्वाद लिया।