- Back to Home »
- State News »
- डॉ सुनील लहणे को अकोला नगर निगम आयुक्त के रूप में हुए स्थानांतरित
Posted by : achhiduniya
08 March 2024
नागपुर : नागपुर नगर निगम में अतिरिक्त आयुक्त के रूप में कार्यरत
डॉ. सुनील लहणे को अकोला नगर निगम के आयुक्त के रूप में स्थानांतरित किया गया है। उनकी नियुक्ति को
लेकर नागपुर नगर निगम
आयुक्त एवं प्रशासक डॉ अभिजीत चौधरी ने डॉ. सुनील लहाने को
बधाई दी। नगर निगम आयुक्त एवं प्रशासक डॉ अभिजीत चौधरी डॉ. नगर पालिका की ओर से लहाने को दुपट्टा और
तुलसीमाला पहनाकर सम्मानित किया गया और विदाई दी गई। इस अवसर पर अपर आयुक्त
श्रीमती आंचल गोयल ,उपायुक्त श्री.
निर्भय जैन, श्री रवीन्द्र भेलावे,कार्यपालन अभियंता श्रीमती लीना उपाध्याय,जनसंपर्क अधिकारी
श्री मनीष सोनी सहित अन्य मौजूद रहे।