- Back to Home »
- Crime / Sex »
- रोहित पवार की 50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की ED ने….
Posted by : achhiduniya
08 March 2024
केंद्रीय एजेंसी की ओर से बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई
है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शरद पवार के पोते रोहित पवार
की स्वामित्व वाली चीनी मिल की 50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति
ने कुर्क की है। ईडी ने यह कार्रवाई कथित महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (MNSB) घोटाले और मनी
लॉन्ड्रिंग मामले में की है। ईडी ने बताया कि औरंगाबाद जिले के कन्नड़ गांव में
स्थित कन्नड़ सहकारी सखार कारखाना लिमिटेड (कन्नड़ एसएसके) की कुल 161.30 एकड़ भूमि, संयंत्र, मशीनरी और भवन को धन
शोधन निवारण अधिनियम के तहत अस्थायी रूप से संलग्न किया गया है। बता दें कि कन्नड़
एसएसके का स्वामित्व बारामती एग्रो लिमिटेड के पास है
और यह रोहित पवार की कंपनी
है। कर्जत-जामखेड विधानसभा सीट से 38 वर्षीय विधायक रोहित पवार से ईडी
ने जनवरी में बारामती एग्रो,कन्नड़ एसएसके और कुछ अन्य परिसरों की तलाशी के बाद
पूछताछ की थी। केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि उनसे करीब 11 घंटे तक हुई थी पूछताछ
हुई थी। ईडी के समन पर रोहित पवार गए थे और उनसे लगातार पूछताछ हुई थी। उसके बाद
एक फरवरी को भी उनसे करीब आठ घंटे तक पूछताछ की गई थी। अब केंद्रीय एजेंसी ने उनकी
संपत्ति कुर्क की है। इस मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अगस्त 2019 में प्राथमिकी दर्ज की
थी।