- Back to Home »
- Politics »
- मस्जिदों के इमामों के पैसे साजिश के तहत रोके जा रहे, पुजारियों और ग्रंथियां को देने का झूठा वादा केजरीवाल द्वारा..कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव
मस्जिदों के इमामों के पैसे साजिश के तहत रोके जा रहे, पुजारियों और ग्रंथियां को देने का झूठा वादा केजरीवाल द्वारा..कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव
Posted by : achhiduniya
31 December 2024
दिल्ली विधानसभा
चुनाव को लेकर सभी चुनावी दल अपनी कोशिशें में लगे हैं और यही वजह है कि इस चुनाव
में आम आदमी पार्टी लगातार घोषणाएं कर रही हैं तो बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से
अपनी स्ट्रेटजी बनाने को लेकर काम चल रहा है। अब तक अरविंद केजरीवाल की तरफ से कई
बड़ी घोषणाएं कर दी गई हैं। कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा कि केजरीवाल का बेरोजगारी
और महंगाई पर चुप रहना और कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर के पुजारी का पंजीकरण करने
जाने की बात करना पूरी तरह बीजेपी के रास्ते पर धार्मिक राजनीतिक कर लोगों की
भावनाओं से खेलना है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली में चुनावों में हर दिन नई
घोषणा कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली की मस्जिदों के इमामों को मिलने
वाले 18000 रुपये और मुअज्जिनों को मिलने वाले 16000
रुपये को साजिश के
तहत 17
महीनों से रोका हुआ है। केजरीवाल ने
सोमवार को पुजारियों और ग्रंथियां को 18,000 रुपये महीना देने की योजना की घोषणा की,
जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
देवेंद्र यादव ने कहा है कि इमामों को 17 महीने से वेतन नहीं मिला, जिसको लेकर अरविंद केजरीवाल के आवास पर इमामों ने
प्रदर्शन भी किया। ऐसे में यह घोषणा
केजरीवाल के चुनावी हथकंडे को उजागर कर रही है। देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली
सरकार पंजीकृत मस्जिदों के 150 इमामों, 58 मुअज्जिनों और गैर पंजीकृत मस्जिदों के 2000
से अधिक इमामों और मुअज्जिनों को पिछले 17
महीनों से वेतन देने में विफल रही। सरकार
के मुखिया बीजेपी की राह पर चल रहे हैं। पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना
की घोषणा करना दिल्ली के लोगों की धार्मिक
सहानुभूति लेकर वोट बटोरने की दोहरी चाल चली जा रही है।