- Back to Home »
- Crime / Sex , State News »
- शाहीन बाग इलाके से पुलिस ने पकड़े फर्जी तरीके से वोटर आईडी कार्ड बनाने...
Posted by : achhiduniya
31 December 2024
निर्वाचन आयोग और
दिल्ली पुलिस दोनों ही मुस्तैदी से दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले फर्जी वोटर
आईडी कार्ड मामलों की जांच में जुटी हुई है। इसी बीच, फर्जी तरीके से वोटर आईडी कार्ड बनाने के मामले
में शाहीन बाग इलाके से पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इन्हें दो अलग-अलग
मामलों में गिरफ्तार किया गया है। इनकी गिरफ्तारी ओखला विधानसभा सीट के निर्वाचन
अधिकारी विनोद कुमार की शिकायत के आधार पर हुई है। जिन्होंने पुलिस को बताया कि कई
लोगों ने वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए फर्जी दस्तावेज सौंपा है। डीसीपी
(साउथ-ईस्ट) रवि कुमार सिंह ने कहा कि 26 और 29 दिसंबर को एफआईआर दर्ज कराई गई थी। शिकायत के
अनुसार आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज सौंपे थे,जिसमें आधार कार्ड और बिजली बिल शामिल है। पुलिस
ने आरोपियों की
पहचान मोहम्मद नईम, रिजवान उल हक, सबाना खातून, रजत श्रीवास्तव, त्रिलोक चंद और सचिन कुमार के रूप में की है। इन्हें
शाहीन बाग पुलिस थाने के एसएचओ दिनेश मोराले की टीम ने गिरफ्तार किया गया है। एक
कंप्यूटर भी जब्त किया गया है, जिसका इस्तेमाल फर्जी दस्तावेज बनाने में किया जा
रहा था। रिजवान उल हक शाहीन बाग इलाके में साइबर कैफे चलाता है। उसने नईम को फर्जी
बिजली का बिल बनाकर दिया था। शबाना खातून ने भी फर्जी बिजली बिल के आधार पर वोटर
आईडी के लिए आवेदन दिया था। पुलिस ने बताया कि रजत श्रीवास्तव जसोला में साइबर
कैफे चलाता है। उसका दोनों ही मामले से ताल्लुक है। उसने पीडीएफ एडिटिंग टूल्स के
मदद से कई लोगों के फर्जी बिजली के बिल बनाए थे। त्रिलोक चंद मालवीय नगर में ट्यूटर
है और वह फर्जी दस्तावेज बनाने में मदद करता था। दिल्ली
के एक अस्पताल के कर्मचारी सचिन की त्रिलोक चंद ने ही मदद की थी।
.jpeg)
.jpeg)