- Back to Home »
- Religion / Social »
- हिंदू समाज को एकजूट करने महाराष्ट्र के सभी मंदिरों में हफ्ते में एक दिन सामूहिक आरती प्रस्ताव एकमत से पारित
हिंदू समाज को एकजूट करने महाराष्ट्र के सभी मंदिरों में हफ्ते में एक दिन सामूहिक आरती प्रस्ताव एकमत से पारित
Posted by : achhiduniya
27 December 2024
शिरडी में
महाराष्ट्र मंदिर न्यास परिषद की तीसरी राज्यव्यापी बैठक के दौरान परिषद में
सामूहिक आरती करने के प्रस्ताव को एकमत से पास किया गया। इस बैठक में महाराष्ट्र
के 750 प्रमुख मंदिरों के 1
हजार से ज्यादा प्रतिनिधी मौजूद रहे।दरअसल, महाराष्ट्र मंदिर न्यास परिषद ने हिंदू समाज को
एकजूट करने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है।
अब राज्य के सभी मंदिरों में एक दिन सामूहिक आरती की जाएगी। हफ्ते में एक दिन तय
किया जाएगा, जिस दिन
राज्य के सभी मंदिरों में आरती होगी। इस बैठक में तय किया गया कि राज्य
के सभी
मंदिरों में अब जल्द सामूहिक आरती शुरु की जाएगी। इस बैठक में हिंदू समाज को एकजूट
करने, हिंदू
मंदिरों को सरकार के नियंत्रण से मुक्त करने सहित कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा
हुई। शिरडी में हुई बैठक में लिए गए फैसले पर अमल अगले सप्ताह से दिख सकता
है। विभिन्न मंदिर प्रबंधन के न्यासियों से अपील कर उनसे हर सप्ताह सामूहिक आरती
करने का निवेदन किया गया है। शिरडी न्यास मंदिर ट्रस्टियों ने मंदिर की हड़पी गई
जमीन को लेकर राज्य सरकार से कानून बनाने की मांग की है। मंदिर की हड़पी गई जमीन
में वक्फ बोर्ड की संपत्ति भी शामिल है।