- Back to Home »
- Crime / Sex »
- केजरीवाल उनके तत्कालीन मंत्रियों पर 48 करोड़ रुपये की हेराफेरी के खिलाफ ACB दफ्तर में शिकायत दर्ज कराई बीजेपी की लीगल टीम ने….
केजरीवाल उनके तत्कालीन मंत्रियों पर 48 करोड़ रुपये की हेराफेरी के खिलाफ ACB दफ्तर में शिकायत दर्ज कराई बीजेपी की लीगल टीम ने….
Posted by : achhiduniya
31 January 2025
नई
दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा की ओर से वकीलों की एक टीम ने दिल्ली के
सिविल लाइंस इलाके में विकास भवन-2 स्थित एसीबी दफ्तर में आप संयोजक और
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके तत्कालीन कैबिनेट मंत्रियों
के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई। बीजेपी की लीगल टीम ने केजरीवाल और उनके
तत्कालीन मंत्रियों पर 48 करोड़ रुपये की हेराफेरी के आरोप लगाए हैं।
वकीलों की टीम के साथ एसीबी दफ्तर पहुंचे बीजेपी दिल्ली प्रदेश लीगल टीम के सह
प्रभारी अखिल मित्तल ने कहा कि कागजों के अनुसार ये 48
करोड़ रुपये किन किन
मदों में खर्च किए गए इसका खुलासा आरटीआई में नहीं हुआ है,लेकिन अब एंटी करप्शन
ब्रांच इन सबकी गहराई से जांच करके FIR दर्ज करेगी। अखिल मित्तल ने कहा,बीजेपी लीगल टीम ये मुकदमा तब तक लड़ेगी
जब तक केजरीवाल और उनके तत्कालीन दोषी मंत्रियों को जेल ना हो जाए। शिकायत में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल
के मुख्यमंत्री रहते उनकी कैबिनेट ने 2100 करोड़ रुपये मुण्डका में दिल्ली स्पोर्ट्स
यूनिवर्सिटी बनाने के लिए अप्रूव किए/ आरटीआई के अनुसार इनमें से 52
करोड़ 10
लाख रुपये सैंक्शन
भी कर दिए गए जिनमें से 48 करोड़ रुपये खर्च भी कर दिए गए,लेकिन ऐसी
किसी यूनिवर्सिटी का शिलान्यास तक नहीं हुआ। ये 48
करोड़ रुपये के घपले
का मामला है,जिसमें अब एसीबी जांच कर FIR दर्ज करेगी'।