- Back to Home »
- Crime / Sex , Entertainment / AjabGajab »
- चकाचौंध बॉलिवुड का घिनौना काला सच कास्टिंग काउच व ऑडिशन के नाम पर न्यू कमर्स से होती है ठगी नग्नता...
चकाचौंध बॉलिवुड का घिनौना काला सच कास्टिंग काउच व ऑडिशन के नाम पर न्यू कमर्स से होती है ठगी नग्नता...
Posted by : achhiduniya
27 January 2025
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस
फातिमा सना शेख ने
बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में कई मुद्दों पर खुलकर बात की। उन्होंने कास्टिंग
काउच को लेकर अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा-एक कास्टिंग एजेंट ने मुझसे पूछा- तुम
सब करने के लिए तैयार रहोगी, है ना? मैंने जवाब में उससे कहा कि मैं रोल के
लिए कड़ी मेहनत करूंगी और इस भूमिका के लिए जो भी जरूरी होगा,
वो करूंगी,लेकिन
वो लगातार यही कहता
रहा और मैं उसके सामने बेवकूफ जैसे जवाब देती रही, क्योंकि मैं ये देखना चाहती थी कि वो
कितना नीचे गिर सकता है। इसके बाद फातिमा ने हैदराबाद से जुड़ा किस्सा शेयर किया
और कहा-हम एक कमरे में थे और फिल्म के निर्माता इस बारे में पूरी तरह से
खुलकर बात
कर रहे थे। वो ये संकेत दे रहे थे कि आपको लोगों से मिलना होगा। वो इसे सीधे तौर
पर तो नहीं कहेंगे, कि उनका क्या मतलब है,
लेकिन इशारे-इशारे
में बोल देते हैं। हालांकि, हर कोई ऐसा नहीं होता। इसी के साथ फातिमा
ने ऑडिशन के नाम पर होने वाली ठगी पर भी खुलकर बात की और बताया कि न्यू कमर्स से
पैसे ऐंठे जाते हैं और उनकी मासूमियत का फायदा उठाया जाता है। फातिमा ने बताया कि
वह खुद भी इसका शिकार हो चुकी हैं। हालांकि, उन्हें बहुत बड़ा लॉस नहीं झेलना पड़ा,
लेकिन उनके अनुसार
ये परेशान कर देने वाला जरूर होता है।
फातिमा ने कहा- इंडस्ट्री में जो लोग नए-नए
आते हैं, मासूम होते हैं, उन्हें इंडस्ट्री के बारे में कुछ पता
नहीं होता, उनकी मासूमियत का फायदा उठाया जाता है। क्या है ना मुंबई के आराम नगर
में 5-6 स्टूडियो हैं, जहां अक्सर ऑडिशन होते रहते हैं। जब आप
ऐसी जगह में ऑडिशन के लिए जाते हैं तो पता चलता है कि ऑडिशन कहीं और हो रहा है।
छोटी सी कम्यूनिटी बन जाती है। लोग एक-दूसरे को बताते हैं कि कहां ऑडिशन हो रहे
हैं,लेकिन जब आप वहां जाते हैं तो कुछ एजेंट होते हैं, जिनके जाल में नादान लोग फंस जाते हैं। फातिमा
सना शेख को दंगल गर्ल के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने दंगल
के अलावा लूडो, धक धक और अजीब दास्तां जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
इस बीच
उन्होंने इंडस्ट्री को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया। फातिमा सना शेख ने हाल ही में
बॉलीवुड में कास्टिंग काउच और ऑडिशन के नाम पर होने वाले स्कैम्स के बारे में बात
की और बताया कि कैसे नए कलाकारों को फिल्मों के नाम पर तरह-तरह से ठगा जाता है।
इसी के साथ उन्होंने कास्टिंग काउच पर अपना अनुभव भी शेयर किया।