- Back to Home »
- State News »
- बोगस लाडकी बहिन...योजना लाभ उठाने वाली अपात्र महिलाएं पर हो कार्रवाई एनसीपी के नेता छगन भुजबल
Posted by : achhiduniya
13 January 2025
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के पहले महयुती ने महिला सशक्तीकरण के आर्थिक रूप से वंचित वर्ग की पात्र महिलाओं को
महाराष्ट्र सरकार की लाड़की बहन योजना
के तहत 1,500 रुपये की मासिक नकद सहायता दें का ऐलान किया था।
महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना के 2.43
करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं,
जिससे राज्य के खजाने पर हर महीने लगभग 3,700
करोड़ रुपये का बोझ पड़ता है। महाराष्ट्र
के डिप्टी सीएम अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी द्वारा राज्य मंत्रिमंडल में
शामिल नहीं किये जाने के कारण भुजबल नाराज हैं। महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना'
को लेकर अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल
ने बड़ा बयान दिया। एनसीपी के नेता भुजबल ने मांग करते हुए कहा कि ‘लाडकी बहिन योजना’ का लाभ उठाने वाली अपात्र महिलाएं या तो स्वेच्छा
से इस योजना से बाहर
हो जाएं, या राज्य सरकार को उन पर जुर्माना लगाना चाहिए। एनसीपी
नेता छगन भुजबल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि फॉर्म भरे जाने के बाद कुछ लोगों को
बिना जांच पड़ताल के ही योजना के लाभ मिल गए। उन्होंने नासिक जिले में अपने
निर्वाचन क्षेत्र येवला में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,मेरा मानना है कि जो महिलाएं योजना के नियमों
का पालन नहीं करती हैं या पात्रता मानदंड को पूरा नहीं करती हैं,उन्हें खुद ही अपना नाम वापस ले लेना चाहिए,अगर
वे ऐसा करने में विफल रहती हैं, तो सरकार को उन पर जुर्माना लगाना चाहिए। राज्य
की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने पिछले महीने महिलाओं के लिए मासिक
नकद हस्तांतरण योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के आवेदनों की फिर से जांच करने की
महायुति सरकार की कथित योजना से संबंधित खबरों को खारिज कर दिया था।
.jpeg)
.jpeg)