- Back to Home »
- Politics , Suggestion / Opinion »
- अगर इंडिया गठबंधन को जिंदा नहीं रखेंगे तो विपक्ष खत्म हो जाएगा….संजय राउत
Posted by : achhiduniya
14 January 2025
बालासाहेब ठाकरे
स्मारक समिति पर शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद ने कहा,एकनाथ शिंदे गुट का यह फैसला है। वो जो भी अच्छा बोलते हैं,
उनके पीछे सूत्रधार कौन है?
सबको मालूम है,अगर इस प्रकार की भाषा का
प्रयोग यह लोग करते हैं, तो 40 साल से ठाकरे परिवार का जो नमक खाया है उसे क्या
कहना चाहिए? आप दिल्ली के तलवे चाटने का काम कर रहे हैं, आप उद्धव ठाकरे को बालासाहेब ठाकरे के स्मारक पद से हटाना चाहते हैं,
इसका मतलब आपका पूरा ब्रेनवाश हो चुका है।
बस आप हमारे कभी नहीं रहेंगे। RSS के
बयान पर राउत ने कहा,RSS के सर संघचालक
सम्मानीय व्यक्ति हैं,
लेकिन वह संविधान के निर्माता नहीं हैं। वह
देश का
कानून नहीं बनाएंगे, ना ही बदलेंगे। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा इस
देश के लिए प्रतिष्ठा की बात रही है और मंदिर बनाने में सभी का साथ रहा,
सभी का बलिदान रहा। आपने कहा है कि देश
स्वतंत्र हो गया यह गलत बात है। राम लला इस देश में हजारों लाखों साल से हैं और
राम लाला के लिए पहले भी हमने आंदोलन किए हैं और करते रहेंगे, लेकिन आप राम लाला के नाम पर राजनीति मत करिए,
तभी देश सही मायने में स्वतंत्र होगा।
सांसद संजय राउत ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया। इंडिया गठबंधन सर्वाइव
करेगा।
अगर इंडिया गठबंधन को जिंदा नहीं रखेंगे तो विपक्ष खत्म हो जाएगा। यह बात
सही है कि लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन बनाया गया था,
लेकिन इसकी जरूरत आगे भी है। संजय राउत ने
आगे कहा,हमने कहा कि महाराष्ट्र के लोकल बॉडी कार्यकारियों का चुनाव होता है,
वहां गठबंधन करना कठिन होता है पर लोकसभा
विधानसभा चुनाव में हमें कुछ न कुछ समझौता करना पड़ता है। कांग्रेस एक बड़ी पार्टी
है और इसी वजह से उनकी यह जिम्मेदारी है कि हमें साथ रखकर बड़े भाई की भूमिका अदा
करें।