- Back to Home »
- Crime / Sex »
- दस लाख रुपये की नकली चाय पत्ती बरामद…
Posted by : achhiduniya
14 January 2025
यूपी STF
और FSDA की टीम ने लखनऊ में नकली चाय पत्ती बनाने वाली
फैक्ट्री पर छापेमारी की। खाद्य विभाग और एसटीएफ की टीम ने थाना अलीगंज के अंतर्गत
फैजुल्लागंज में चल रही नकली चाय पत्ती बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी के दौरान कई क्विंटल नकली चाय पत्ती और रंग मिला। इसके साथ ही कई अनब्रांडेड कंपनियों की चाय
पत्ती के रैपर मिले हैं। ये रेड लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के फैजुलगंज इलाके
में हुई। छापेमारी के दौरान टीम को फैक्ट्री में जो दिखाई दिया उससे अधिकारियों के
भी होश उड़ गए। फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में नकली चायपत्ती मिली जो आपकी सेहत
के लिए बेहद खतरनाक हो सकती है। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी
के दौरान
फैक्ट्री से 11 हजार किलो नकली चाय की पत्ती, सिंथेटिक कलर, सेंड स्टोन के कई पैकेट भी मिले है। ये चाय पत्ती
केमिकल बलवा पत्थर मिला कर तैयार की जाती थी। इस दौरान नकली चायपत्ती के साथ
खतरनाक केमिकल और तैयार उत्पाद बरामद किए गए। छापेमारी में 10
लाख रुपये की नकली चाय की पत्ती बरामद हुई
है। नकली चाय पत्ती बनाने की फैक्ट्री का भंडोफोड़ होने के बाद हड़कंप मच गया है। फिलहाल
पुलिस और खाद्य एवं औषधि प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बिना GST
और बिना बिल के नकली चाय की पत्ती मार्केट
में कैसे जाती थी ये एक बड़ा सवाल। विभाग इस बात की जाँच कर रहा है कि इसमें
कौन-कौन से डीलर शामिल हैं और कैसे इस चायपत्ती की खपत मार्केट में किया करते थे।