- Back to Home »
- Job / Education »
- शिक्षा प्रणाली पर गंभीर प्रश्न चिन्ह 1500 रुपये दो परीक्षा में मोबाइल लेकर बैठो...
Posted by : achhiduniya
20 February 2025
रीवा के चाकघाट के
नेहरू स्मारक कॉलेज में परीक्षा के दौरान चौंकाने वाला मामला सामने आया है,
जहां सिर्फ ₹1500
देकर मोबाइल इस्तेमाल करने की छूट दी गई। परीक्षा
का एक वीडियो वायरल होने के बाद यह खुलासा हुआ कि रीवा के चाकघाट के नेहरू स्मारक
कॉलेज में भोज ओपन यूनिवर्सिटी की परीक्षा में विद्यार्थी खुलेआम मोबाइल का
इस्तेमाल कर रहे थे। दरअसल,नेहरू स्मारक कॉलेज
में एमएससी (डिस्ट्रिक्ट मैथमेटिक्स) की परीक्षा हो रही थी,
जिसमें 60 विद्यार्थी शामिल हुए। आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन
ने प्रत्येक विद्यार्थी से ₹1500 लेकर मोबाइल लाने की अनुमति दी,जिससे वे खुलेआम परीक्षा के दौरान मोबाइल से
उत्तर खोजकर लिख सके। वायरल
वीडियो में विद्यार्थी एक हाथ में उत्तर पुस्तिका और
दूसरे हाथ में मोबाइल पकड़े नजर आ रहे थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर परीक्षा प्रणाली का
जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। लोग व्यंग्य करते हुए कह रहे हैं कि अगर ऐसी परीक्षा
होती रही, तो कोई भी आसानी से पोस्ट-ग्रेजुएट बन सकता है। इस घटना ने शिक्षा
प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने
मामले को गंभीरता से लिया है। उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. राजेंद्र
प्रसाद सिंह ने जांच के आदेश जारी किए हैं। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जाएगी और एक विशेष जांच कमेटी बनाई गई है,
जो परीक्षा प्रक्रिया की गहन जांच करेगी। अगर
किसी की संलिप्तता पाई गई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

