- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- बागेश्वर धाम में होगा WWE की तर्ज पर रेसलरों का दंगल 24 फरवरी को....
Posted by : achhiduniya
20 February 2025
बागेश्वर धाम के
पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने अनुयायियों को 23
और 24 फरवरी को होने वाले आयोजन में आमंत्रित किया है।
बागेश्वर धाम में 23 और 24 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में
श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। जिसको लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गई है। दरअसल,बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण
शास्त्री के अनुसार 23
फरवरी को बागेश्वर धाम में 251
कन्याओं का विवाह किया जाएगा। इसके अलावा
कैंसर अस्पताल का भी भूमि पूजन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी सहित प्रदेश और देश के दिग्गज नेता शामिल होंगे। उन्होंने
बताया कि 24 फरवरी को द ग्रेट खली और देश भर के रेसलर अपना हुनर दिखाएंगे,
जिस प्रकार से WWE की तर्ज पर विदेश में कुश्ती होती है। इसी तरह CWC का छतरपुर में आयोजन होने वाला है,
जिसमें खली सहित अन्य रेसलर हिस्सा ले रहे
हैं। CWC कुश्ती का आयोजन छतरपुर के बाद इंदौर और धार्मिक नगरी उज्जैन में भी
होने वाला है। बताया जा रहा है कि यह आयोजन मध्य प्रदेश के कई प्रमुख शहरों में
होगा। जानकारी के अनुसार, 28 फरवरी को इंदौर में आयोजन किया जाएगा,
जबकि एक मार्च को उज्जैन में कार्यक्रम
होने की संभावना है।