- Back to Home »
- Religion / Social »
- बागेश्वर धाम,251 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
Posted by : achhiduniya
27 February 2025
राष्ट्रपति द्रौपदी
मुर्मू ने भारतीय संत परंपरा
का जिक्र किया और कहा कि संतों ने सदियों से अपने कर्म और वाणी से समाज को सही
दिशा दिखाई है। उन्होंने समाज में फैले अंधविश्वासों को दूर करने और छुआछूत एवं
ऊंच-नीच के भेदभाव को समाप्त करने के लिए संतों की शिक्षाओं का उल्लेख किया।
उन्होंने गुरु नानक, संत रविदास, संत कबीर दास, मीरा बाई और संत तुकाराम की शिक्षाओं की सराहना
की, जिन्होंने समाज में
समानता और समरसता का संदेश दिया। सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन के लिए बागेश्वर
धाम
की सराहना करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में एकता
और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है। 251 जोड़ों के विवाह संपन्न हुए,राष्ट्रपति मुर्मू ने
इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई
मशीन और अन्य आवश्यक वस्त्र दिए जा रहे हैं, ताकि वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र बन सकें।
उन्होंने महिलाओं से यह भी अपील की कि वे अपनी शिक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए
निरंतर प्रयास करें, क्योंकि यह समाज और देश की सफलता की कुंजी है।
मध्य प्रदेश के
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं के तहत विवाह करने वाले
जोड़ों को 51 हजार
रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी। राज्यपाल मंगूभाई पटेल और बागेश्वर पीठ के संत
धीरेंद्र शास्त्री ने भी समारोह को संबोधित किया और इस आयोजन के महत्व को रेखांकित
किया।