- Back to Home »
- Crime / Sex »
- पुणे रेप आरोपी की NCP अजित गट नेताओ से नजदीकिया
Posted by : achhiduniya
27 February 2025
पुणे शहर में एक
युवती के साथ बस में हुए रेप आरोपी का
नाम दत्तात्रेय गाडे है जो कि आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उसके राजनीतिक और
पुलिस महकमे में करीबी संबंध होने की भी बात आ रही है। वह प्रमुख राजनीतिक दल के
स्थानीय नेता सहयोगी बताया जा रहा है। दत्तात्रेय अभी फरार बताया जा रहा है। उसने
बस अड्डे पर सरकारी बस के अंदर एक युवती से रेप किया। यह घटना मंगलवार को हुई है।
पुलिस ने आरोपी पर एक लाख रुपये का ईनाम घोषित किया है। महाराष्ट्र के पुणे शहर
में युवती के साथ हुए रेप मामले में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे
का बयान आया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को
फांसी की सजा दी जानी चाहिए। आरोपी किसी भी पार्टी से हो। उसके पीछे कोई भी नेता
हो, उसे बख्शा नहीं जाना
चाहिए। इस आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। पुणे रेप
की घटना पर
परिवहन मंत्रालय ने कड़ा एक्शन लिया है और बस स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को
सस्पेंड कर दिया है। पुलिस को सीसीटीवी से कुछ अहम जानकारी मिली है। आरोपी के रिश्तेदार
से भी पूछताछ चल रही है। यह घटना इसलिए हैरान कर रही है कि स्वारगेट बस डिपो जहां
यह घटना हुई है वह भीड़भाड़ वाला इलाका है और लोग वहां आते-जाते रहते हैं। आरोपी
दत्तात्रेय के खिलाफ छह आपराधिक केस दर्ज हैं। इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले
लिया है क्योंकि आरोपी के व्हाट्सऐप प्रोफोइल में वह शिरूर के विधायक माऊली कटके
के साथ नजर आ रहा है। कटके अजित पवार की एनसीपी के नेता हैं। इसके अलावा शिरूर के
पूर्व विधायक अशोक पवार के जन्मदिन पर लगे पोस्टर में भी वह दिखा है।