- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- कोल्ड्रिंक्स और एनर्जी ड्रिंक बिक्री पर लगाया बैन..
Posted by : achhiduniya
11 February 2025
महाराष्ट्र
के अहिल्यानगर के श्रीगोंदा तालुका के पेडगांव ग्राम पंचायत ने बच्चों के
स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए गांव में कोल्ड्रिंक्स और एनर्जी ड्रिंक की बिक्री
बंद करने का फैसला किया है। गर्मियों का मौसम शुरू होते ही कोल्ड्रिंक्स की मांग बाद जाती है,
लेकिन कोल्ड्रिंक्स
के नाम पर कई जगह पर एनर्जी ड्रिंक बेचे जाते हैं। खासतौर पर स्कूली बच्चों में
एनर्जी ड्रिंक का बढ़ता क्रेज देखते हुए और एनर्जी ड्रिंक बच्चों के स्वास्थ्य के
लिए हानिकारक होने के चलते पेडगाव में इस पर बैन लगाया गया है। पेडगांव के लोगों
ने ग्राम पंचायत
कार्यालय मीटिंग रखकर यह फैसला लिया इस फैसले का गांव के सभी
दुकानदार और लोगों ने समर्थन किया है। छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों में इस तरह
के एनर्जी ड्रिंक का बढता क्रेज और आगे चलकर उसके होने वाले दुष्परिणाम को मद्देनजर
रखते हुए यह फैसला लिया गया है।