- Back to Home »
- State News »
- जाम आला अधिकारियों पर मीटिंग में जमकर भड़के सीएम योगी आदित्यनाथ
Posted by : achhiduniya
11 February 2025
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तमाम आला अधिकारियों पर मीटिंग में जमकर भड़के सूत्रों के अनुसार तो DIG
मेला वैभव कृष्णा और
मेला अधिकारी विजय किरण आनंद के बीच समन्वय की समस्या को लेकर भी CM
नेताओं,
विधायकों और
मंत्रियों को मिल रहे प्रोटोकाल को लेकर भी
नाराज हैं।
CM ने अधिकारियों से
कहा किसी भी सत्ताधारी दल के नेता को जबरदस्ती प्रोटोकाल ना दें। सूत्रों की मानें
तो यूपी DGP प्रशांत कुमार ने इन लापरवाह अधिकारियों
की रिपोर्ट CM योगी को दे दी है। कुंभ के बाद इनमें से कई अधिकारियों का निलंबन
होगा और कईंयों का ट्रांसफर हो सकता है। इसके अलवा कईयों पर विभागीय कार्रवाई की
जा सकती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निशाने पर खासकर प्रयागराज जोन के
एडीजी भानु भास्कर और एडीजी ट्रैफिक सत्यनारायण थे। सूत्रों के मुताबिक
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हड़काते हुए कहा कि पूरे प्रयागराज की जिम्मेदारी आप
लोगों पर थी, लेकिन चाहे भगदड़ का दिन हो या फिर आम दिनों की भीषण ट्रैफिक
अव्यवस्था आप लोगों ने गैर जिम्मेदाराना काम किया है,
यही नहीं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की जिस तरीके से आला अधिकारी मेले के
प्रमुख स्नान के दौरान मौके से नदारत रहे,
उसे देखते हुए कई
अधिकारियों पर सस्पेंशन करवाई बनती है।