- Back to Home »
- Property / Investment , Religion / Social »
- तीर्थयात्रा के दौरान मुस्लिम व्यापारियों पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित ....
Posted by : achhiduniya
26 February 2025
महाराष्ट्र के
अहिल्यानगर जिले के पाथर्डी तालुका में ग्रामीणों ने मढ़ी कानिफनाथ महाराज की
तीर्थयात्रा में मुस्लिम व्यापारियों पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया
है। मंदिर की यात्रा होली से शुरू होती है और गुड़ी पड़वा पर समाप्त होती है।
पारंपरिक प्रथा के अनुसार, एक महीने पहले से ही भगवान को तेल लगाया जाता है
और यह ग्रामीणों के दृष्टिकोण से दुःखद घटना मानी जाती है,लेकिन इसके बावजूद,
यहां आने वाले व्यापारी परंपरा का पालन
नहीं करते हैं, जिससे
ग्रामीणों की भावनाएं आहत होती हैं। इसलिए ग्रामीणों ने
एक महीने पहले से
निर्धारित तीर्थयात्रा में मुस्लिम व्यापारियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया
है। गांव के सरपंच एवं अध्यक्ष कानिफनाथ देवस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय मरकड ने
कहा,मुस्लिम व्यापारी
हमारी परंपराओं का पालन नहीं करते हैं। यह हमारे लिए एक संवेदनशील अवधि है। ये
व्यापारी हमारे रीति-रिवाजों की अवहेलना करते हैं, जिससे भक्तों की भावनाएं आहत होती हैं।
उन्होंने
इस प्रतिबंध की तुलना कुंभ मेले में मुस्लिम व्यापारियों पर लगाए गए प्रतिबंधों से
करते हुए कहा,जिस तरह
कुंभ मेले में मुस्लिम व्यापारियों को अनुमति नहीं है,उसी तरह हमने कानिफनाथ यात्रा पर भी इसी तरह का
प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। होली से शुरू होकर गुड़ी पड़वा पर समाप्त होने
वाली इस वार्षिक यात्रा में कई रीति-रिवाजों का पालन किया जाता है,
जिसमें एक महीने तक शोक मनाने की अवधि भी
शामिल है, जिसके
दौरान देवता को तेल लगाया जाता है। इस दौरान ग्रामीण तले हुए भोजन से परहेज करते
हैं, फर्श पर सोते हैं और
उत्सव मनाने से बचते हैं।